Site icon Tag Newslist

Accidents On Chardham Routs: चारधाम यात्रा मार्गों पर हादसों में 13 घायल, एक की मौत

Accidents On Chardham Routs: चारधाम यात्रा मार्गों पर, दो अलग-अलग हादसों में, 13 लोग घायल हो गये। वहीं, एक की जान चली गयी। टिहरी और उत्तरकाशी पुलिस ने, अपने-अपने क्षेत्रों में, राहत-बचाव कार्य करते हुये, घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। अस्पतालों में दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुयी है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पांच बजे टिहरी पुलिस को, 112 नंबर पर सूचना मिली, कि थाना कीर्तिनगर क्षेत्र में बगवान के पास, आकांक्षा होटल के सामने, एक टाटा सुमो संख्या यूए07एम5229 और ट्राला संख्या पीबी13बीआर4640 की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी है। जानकारी मिलते ही, कीर्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

मौके पर, दस लोग घायल थे। इनमें सुमो में सवार आठ यात्री, एक चालक और ट्राले का चालक शामिल थे। सभी घायलों को 108 और निजी वाहनों की मदद से श्रीकोट अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में पता चला, कि सुमो में सवार यात्री श्रीकेदारनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रहे थे, जबकि ट्राला ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था।

कीर्तिनगर पुलिस के अनुसार, घायलों में गुजरात के अहमदाबाद, दिल्ली और गाजियाबाद के यात्री शामिल हैं। इनके नाम, अजय 47 वर्ष पुत्र लेखूमल ग्राम जूना ओल्ड बालेज अहमदाबाद, अजय की पत्नी काजल 42 वर्ष, पुत्री सोनिया 17 वर्ष और पुत्र मोहित 44 वर्ष हैं।

इनके अलावा, अरुण 27 वर्ष निवासी दिल्ली, अरुण की पत्नी प्रिया 21 वर्ष और उनकी बेटी युवी 03 वर्ष, एकांत राठौर पुत्र रामपाल राठौर 25 वर्ष निवासी गाजियाबाद, जितेंद्र पुत्र हंसीलाल उम्र 24 वर्ष निवासी मथुरा भी घायल हो गये।

वहीं, एक अन्य घायल रोहित पुत्र कालीचरण 23 वर्ष का पता अभी मालूम नहीं चल सका है। ये सभी यात्री टाटा सुमो में सवार थे। हादसे में सुमो का चालक सैमुअल मसीह पुत्र सुरजीत मसीह 25 वर्ष निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश भी घायल हो गया।

दूसरी ओर, ट्राले का चालक भी हादसे में घायल हो गया है। चालक का नाम हरिनारायण पुत्र रामलखन 31 वर्ष निवासी ग्राम इजरा खुर्द थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश है। सभी घायलों का इलाज श्रीकोट, श्रीनगर गढ़वाल के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एक अन्य हादसे में, उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राजमार्ग पर, सुक्कीटॉप के पास, एक यूटिलिटी वाहन पलट गया। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। सूचना पर हर्षिल थाने से एसओ उमेश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

यूटिलिटी में फंसे घायलों को निकाला गया, लेकिन तब तक विजयपाल सिंह मराठा 55 वर्ष, निवासी किशनपुर उत्तरकाशी की मौत हो गयी थी। अन्य घायलों, आयुष सेमवाल पुत्र सुरेश सेमवाल निवासी मुखवा उत्तरकाशी, सुरेश पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी बयाणा मनेरी उत्तरकाशी और रतन गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी बयाणा मनेरी उत्तरकाशी को अस्पताल पहुंचाया गया।

गंगोत्री में दर्शन कर रही महिला यात्री का पैर टूटा

श्रीगंगोत्री धाम में दर्शन के लिये, महाराष्ट्र से आयी एक महिला यात्री मंदिर की सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गयी। इस दौरान महिला के पैर पर गहरी चोट आ गयी। सूचना पर, मंदिर में तैनात एसडीआरएफ जवानों ने महिला को स्ट्रेचर से, अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, महिला के पैर में फ्रेक्चर हुआ है।

पौड़ी के पाबौ में ग्रामीण से बकरी पालन अनुदान राशि के नाम पर 15 हजार की घूस मांगने वाला वन दरोगा गिरफ्तार

Exit mobile version