Site icon Tag Newslist

Bageshwar By Election: 50 फीसदी वोटों पर रहा पहली महिला विधायक पार्वती का कब्जा

Bageshwar By Election: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में पार्वती दास ने कुल मतों के 50 प्रतिशत पर कब्जा किया। जीत के साथ ही वह बागेश्वर की पहली महिला विधायक भी बन गयी हैं।

बागेश्वर उपचुनाव में पांच सितंबर को मतदान हुआ था। कुल 1,18,225 मतदाताओं में से 65,570 मतदाता अपना नया विधायक चुनने निकले थे। इस तरह 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शुक्रवार की सुबह से मतगणना शुरू हुयी। दोपहर में घोषित नतीजों में पार्वती दास विजयी रहीं।

वह बागेश्वर की पहली महिला विधायक चुनी गयी हैं। मतगणना के नतीजों पर नजर डालें तो कुल मतों के 50 प्रतिशत वोट भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने हासिल किये। उन्हें 33,247 वोट मिले जो कुल मतों (65,570) का 50.7 प्रतिशत है।

उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बसन्त कुमार रहे। बसन्त कुमार को 30,842 वोट मिले जो डाले गये कुल मतों (65,570) का 47 प्रतिशत रहा। यानी उपचुनाव में कांग्रेस प्राप्त मतों के मामले में भाजपा से तीन प्रतिशत पीछे रही।

वहीं, कभी राज्य आंदोलन के अगुआ रहे उत्तराखंड क्रांति दल को डेढ़ फीसदी भी वोट नहीं मिले। यूकेडी उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव को 857 मत प्राप्त हुये, जो कुल डाले गये मतों का महज 1.3 प्रतिशत रहा। सपा के भगवती प्रसाद को 0.97 प्रतिशत और उपपा के भगवत कोहली को 0.40 प्रतिशत वोट मिले।

तीसरे स्थान पर रहा नोटा: उपचुनाव परिणाम का दिलचस्प पहलू यह रहा कि नोटा (NOTA: None Of The Above) तीसरे स्थान पर रहा। 1257 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर नोटा का बटन दबाया।

Exit mobile version