Site icon Tag Newslist

Bus Accident: रामनगर के धनगढ़ी नाले में पलटी बस, 35 यात्री सुरक्षित

Bus Accident: रामनगर में बारिश के बाद उफान पर आये धनगढ़ी बरसाती नाले में 35 यात्रियों से भरी बस पलट गयी। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को कुछ ही देर में सुरक्षित निकाल लिया गया।

घटना शनिवार शाम की है। कुमाऊँ मोटर ओनर्स यूनियन (KMOU) की एक बस शनिवार को अल्मोड़ा के विनायक से लेकर रामनगर के लिये निकली। शाम पांच बजे यह बस रामनगर-मोहान के बीच धनगढ़ी नाले पर पहुंची।

नाले में उस वक्त पानी सुबह के मुकाबले कम था, लेकिन इसका बहाव काफी तेज था। ऐसे में बड़े वाहन ही यहां से निकल रहे थे। इस बस के आगे चल रही एक अन्य बस आसानी से नाले के पार हो गयी। लेकिन यह बस नाले के बीच पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गयी।

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। कुछ यात्री खिड़कियों से निकलकर बस की छत पर आ गये। घटना के वक्त मौके पर दो जेसीबी मौजूद थीं। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी।

कुछ ही देर में बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिये आवागमन बाधित रहा।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230805-WA0028.mp4
Exit mobile version