Site icon Tag Newslist

Gaurikund Landslide: दो और शव मिले, 18 अब भी लापता

Gaurikund Landslide: गौरीकुंड में एक सप्ताह पूर्व भूस्खलन में लापता 23 लोगों में से दो के शव बरामद किये गये हैं। कुछ दिन पहले तीन और शव मिले थे। इसके बाद भी 18 लोग अब तक लापता हैं। उनकी तलाश में लगातार अभियान जारी है।

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में एक सप्ताह पहले भूस्खलन हुआ था। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में डाट पुलिया के पास बनी तीन दुकानें आ गयी थीं। इन दुकानों में सो रहे 23 लोग मन्दाकिनी नदी में समा गये थे। घटना के बाद ही पुलिस, sdrf, ndrf, ddrf ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

04 अगस्त 2023 को नदी से तीन शव बरामद कर लिये गये थे। अब गुरुवार को दो और शव बरामद किये गये हैं। अब तक पांच लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 18 लोग अब भी लापता हैं।

अभियान में आ रही दिक्कतें: मौके पर अभियान में डटी टीमों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट व अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग कर कार्य किया जा रहा है।

डाट पुलिया के अलावा पुलिस, आपदा प्रबन्धन दल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस, ट्रैकर श्वान, ड्रोन इत्यादि के द्वारा निरन्तर मन्दाकिनी नदी किनारे के क्षेत्र में ढूंढखोज की जा रही है।

Exit mobile version