Site icon Tag Newslist

Doiwala Integrated Township: हरक बोले- ‘किसानों को उजड़ने नहीं दूंगा’

Doiwala Integrated Township: देहरादून जिले के डोईवाला में डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउनशिप (Doiwala Integrated Township) योजना के विरोध में किसानों का धरना जारी है। पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुये धरने में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसानों को उजड़ने नहीं देंगे।

देहरादून जिले और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले डोईवाला में कुछ समय से इंटिग्रेटेड टाउनशिप बनाने की चर्चाएं हैं। योजना की सुगबुगाहट के साथ ही क्षेत्र के किसानों ने अपनी जमीनें अधिगृहीत नहीं होने देने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर बीते कई दिनों से उनका धरना जारी है।

बुधवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत किसानों को समर्थन देने धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने के दावे किये जा रहे हैं। ऐसे ही दावे देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के भी थे, लेकिन जलभराव और अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझता शहर इन दावों की पोल खोल रहा है।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/InShot_20230809_222930856.mp4

हरक ने सवाल उठाते हुये कहा कि सरकार डोईवाला के अस्पताल तक को आज तक बेहतर कर नहीं सकी, इंटीग्रेटेड सिटी कैसे बनायेगी? हरक ने कहा कि अगर इस सिटी के नाम पर किसानों की जमीनें जबरन छीनने की कोशिश की गयी तो सरकार का हर स्तर तक विरोध किया जायेगा।

सरकार से स्पष्टीकरण चाहते हैं किसान: किसानों के साथ कुछ दिन पहले बातचीत में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि टाउनशिप के सम्बंध में अभी कोई आदेश नहीं आया है। इस पर किसानों का कहना है कि अगर वास्तव में ऐसी कोई योजना नहीं है तो सरकार के किसी मंत्री को खुद आकर यह स्पष्ट करना चाहिये। किसानों का ऐलान है कि जब तक यह साफ नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।

Exit mobile version