Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। धाम क्षेत्र से मरीज को लेने पहुंचा, एम्स ऋषिकेश का हेलीकॉप्टर धाम में बने हेलीपैड के पास, क्रैश हो गया। गनीमत रही, कि हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गयी। धामक्षेत्र में बनाये गये अस्पताल में महिला को प्राथमिक चिकित्सा दी गयी, लेकिन उनकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आ रहा था। महिला यात्री को सांस लेने में बहुत अधिक परेशानी होने पर, अधिकारियों ने एम्स ऋषिकेश से संपर्क किया।
बताया जा रहा है, कि महिला यात्री के गंभीर होने की जानरी मिलने पर हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी के जरिये, एम्स ऋषिकेश से दो डॉक्टरों को लेकर हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के लिये रवाना हुआ। हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद धाम क्षेत्र पहुंच गया था, लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले इसमें तकनीकी खराबी आ गयी।
केदारनाथ AIIMS की एयर एंबुलेंस क्रैश
इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई
पिछला हिस्सा टूटा सभी लोग सुरक्षित#Kedarnath #helicopatarcrash pic.twitter.com/Egy1S8CiQm— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) May 17, 2025
जानकारी के अनुसार, पायलट ने किसी तरह हेलीकॉप्टर को लैंड करवाने की कोशिश की, लेकिन हेलीकॉप्टर हेलीपैड से दूर जाने लगा। हेलीपैड से करीब 20 मीटर की दूरी पर, पायलट हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करवाने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान हेलीकॉप्टर की टेल टूट गयी। हालांकि, पायलट और दोनों डॉक्टरों को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हादसा होते ही, धाम क्षेत्र और हेलीपैड पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर दौड़ पड़े। हेलीकॉप्टर की ब्लेड्स के पूरी तरह रूकने के बाद, पायलट और दोनों डॉक्टरों को दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से निकाला गया। स्वास्थ्य जांच में तीनों के सुरक्षित होने की बात सामने आने के बाद, सभी ने राहत की सांस ली।
Helicopter Crash: पायलट की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
केदारनाथ धाम में हुआ यह हादसा गंभीर हो सकता था। लेकिन, संजीवनी एयर एंबुलेंस के पायलट ने तकनीकी खराबी आने के बावजूद, हेलीकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिशें नहीं छोड़ीं। वह हेलीकॉप्टर के अनियंत्रित होने के बाद भी, उसे हेलीपैड के नजदीक ही लैंड कराने में कामयाब रहे। हालांकि, इस कोशिश में हेलीकॉप्टर की टेल जरूर टूट गयी, लेकिन कोई अन्य बड़ा नुकसान पायलट ने बचा लिया।
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश. ये हेलीकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से से केदारनाथ धाम में किसी मरीज को लेने पहुंचा था. हेलीकॉप्टर का टेल टूट जाने की वजह से हादसा हुआ. हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे सभी लोग सुरक्षित हैं. #kedarnath #helicoptercrash pic.twitter.com/jqzRKw4EY6
— Dhruv Mishra (@dhruv_mis) May 17, 2025
Helicopter Crash: डीजीसीए करेगा दुर्घटना के कारणों की जांच
जानकारी के अनुसार, जिले के अधिकारियों की ओर से हेलीकॉप्टर हादसे की सूचना उच्चाधिकारियों एवं एविएशन अधिकारियों को भेज दी गयी है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर किन कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी जांच डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से करवायी जायेगी। जांच के बाद ही वजह साफ हो सकेगी।
Helicopter Crash: मई में यह तीसरा हेलीकॉप्टर हादसा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आरंभ होने के बाद, मई माह में ही यह हेलीकॉप्टर हादसे की तीसरी घटना है। इससे पूर्व उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जबकि चमोली जिले में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी।
Helicopter Crash: उत्तरकाशी में हादसे ने ले ली थी छह की जान
आठ मई को चारधाम यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर हर्षिल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे। इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि पायलट की भी जान चली गयी थी। एक यात्री गंभीर घायल हुआ था, जिसका एम्स में इलाज जारी है।
Helicopter Crash: बद्रीनाथ से लौट रहे हेलीकॉप्टर की हुयी थी आपात लैंडिंग
वहीं, बीते दिनों श्रीबद्रीनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहे एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी थी। इस हेलीकॉप्टर को श्रीबद्रीनाथ धाम से शेरसी हेलीपैड पर जाना था, लेकिन खराबी आने के बाद, पायलट को आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर को राजकीय इंटर कॉलेज उखीमठ में उतारना पड़ा था। इमरजेंसी लैंडिंग में यात्री और पायलट बाल-बाल बचे थे।
Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर सेवाओं पर उठाये जा रहे सवाल
चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टरों से जुड़े हादसों ने यात्रियों को भी चिंता में डाला हुआ है। शनिवार को हेली एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स चारधाम हेली सेवाओं को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं।
Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में अब तक हुये बड़े हेलीकॉप्टर हादसे
2010ः केदारनाथ धाम में एक निजी हेलीकंपनी के चॉपर के पंखे से कटकर एक यात्री की जान चली गयी थी
21 जून 2013ः गरूड़चट्टी के पास, एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था
24 जुलाई 2013ः केदारघाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट और एक इंजीनियर की जान चली गयी
तीन अप्रैल 2018ः सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में उलझ गया था, इस हादसे में सभी सवार सुरक्षित निकल गये थे
23 सितंबर 2019ः केदारनाथ हेलीपैड पर निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान इस हादसे में नहीं हुआ
25 जून 2013ः केदारनाथ त्रासदी के बाद, राहत-बचाव कार्य में लगा सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर घने कोहरे के कारण गौरीकुंड से रामबाड़ा के बीच पहाड़ियांे पर टकराकर क्रैश हो गया था, इस हादसे में पायलट समेत 20 जवान बलिदान हो गये थे
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की तिरंगा यात्रा