Site icon Tag Newslist

India Post GDS Result 2024: 21 राज्यों के परिणाम जारी, आवेदन किया था तो चेक कीजिये अपना नंबर

India Post GDS Result 2024

डाक विभाग ने ग्रामीण डाकसेवक भर्ती 2024 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

India Post GDS Result 2024: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाकसेवक भर्ती 2024 (GDS Recruitment 2024) में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। 23 राज्यों/ सर्किल के लिये चल रही, इस भर्ती में अब तक 21 राज्यों/ सर्किल के परिणाम घोषित किये गये हैं। चयनित अभ्यर्थियों को, बताये गये डिवीजन ऑफिस पहुंचकर, अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी।

डाक विभाग ने ग्रामीण डाकसेवक, शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर के कुल 44228 पदों के लिये, 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी। आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त 2024 निर्धारित थी। आवेदनों की जांच के बाद, डाक विभाग ने राज्यों/ सर्किल के लिये, चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। डाक विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को बताये गये डिवीजन कार्यालय में पहुंचकर, अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। इसके लिये अंतिम तिथि 06 सितंबर 2024 निर्धारित की गयी है।

India Post GDS Result 2024: इस तरह चेक करें अपना परिणाम

India Post GDS Result 2024: आप अपने राज्य/ सर्किल की पीडीएफ यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं-

आंध्र प्रदेश की पीडीएफ के लिये क्लिक करें
असम की पीडीएफ के लिये क्लिक करें
बिहार की पीडीएफ डाउनलोड कीजिये
छत्तीसगढ़ की पीडीएफ के लिये क्लिक करें
दिल्ली की पीडीएफ के लिये क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश की पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

गुजरात की पीडीएफ यहां मिलेगी

झारखंड का परिणाम यहां से पायें
कर्नाटक की पीडीएफ के लिये यहां क्लिक करें
केरल के अभ्यर्थियों की सूची यहां मिलेगी
मध्य प्रदेश की पीडीएफ यहां है
महाराष्ट्र का रिजल्ट देखने को यहां क्लिक करें
नॉर्थ ईस्ट की सूची यहां देखें
ओडिशा की पीडीएफ के लिये क्लिक कीजिये
पंजाब के चयनित अभ्यर्थी यहां मिलेंगे
राजस्थान में इन अभ्यर्थियों का हुआ है चयन
तमिलनाडु की सूची यहां मिलेगी
तेलंगाना का रिजल्ट देखिये
उत्तराखंड के अभ्यर्थियों की सूची डाउनलोड कीजिये
उत्तर प्रदेश के चयनित अभ्यर्थी देखें
पश्चिम बंगाल की सूची यहां है

India Post GDS Result 2024: आपका चयन हो गया है, तो आगे यह करें

अगर आपको आपका पंजीकरण नंबर, चयनित अभ्यर्थियों की सूची में मिल गया है तो चेक करें कि आपके परिणाम के आगे, डॉक्यूमेंट्स टू बी वेरिफाइड विद कॉलम के नीचे, डाक विभाग के किसी डिवीजन का नाम लिखा होगा। इसका अर्थ यह है, कि आपको छह सितंबर तक संबंधित डिवीजन कार्यालय पहुंचकर अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी।

India Post GDS Result 2024: दस्तावेज की जांच को जायें, तो रखें यह ध्यान

डाक विभाग की ओर से दी गयी जानकारी में, अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक अपने दस्तावेजों की जांच करवाने को कहा गया है। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज साथ ले जाने के निर्देश दिये गये हैं। मूल दस्तावेजों के अलावा, सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के दो सेट भी ले जाने होंगे। फोटोकॉपी को स्वप्रमाणित करना बिल्कुल नहीं भूलें।

India Post GDS Result 2024: विधानसभा चुनाव के बाद आयेगी हरियाणा, जम्मू-कश्मीर की सूची

डाक विभाग ने, 23 राज्यों/ सर्किल के लिये यह भर्ती आयोजित की थी। इनमें से दो राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की गयी है। दरअसल, इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते, दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव परिणाम आने और आचार संहिता हटने के बाद, इन दोनों राज्यों की चयन सूची जारी की जायेगी।

India Post GDS Result 2024: चयनित अभ्यर्थियों को उनके फोन, मेल पर भी मिलेगी जानकारी

डाक विभाग की ओर से, चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भी चयन की सूचना दी जायेगी। अगर आपका पंजीकरण नंबर, परिणाम सूची में है, लेकिन आपको मैसेज-मेल नहीं आया है तो आप डाक विभाग की हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

वहीं, डाक विभाग ने अभ्यर्थियों से यह भी अपील की है, कि अगर उनके पास किसी भी तरह के भुगतान से संबंधित कोई मैसेज आये, तो उस पर क्लिक नहीं करें। दरअसल, डाक विभाग के नाम पर कई साइबर ठग इस तरह के लिंक वाले मैसेज भेजते हैं। डाक विभाग ने अपील की है, कि ऐसे संदेशों की जानकारी चक्षु पोर्टल पर दर्ज करायें।

India Post GDS Result 2024: किन पदों पर हो रही है भर्ती, कितना होगा मानदेय

ग्रामीण डाक सेवा योजना में, तीन पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक पोस्टमास्टर (ABPM) और डाकसेवक (DS) के पद शामिल हैं। शाखा पोस्टमास्टर का मानदेय 12000 से 29380 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है। वहीं, सहायक पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक को 10000 से 24470 रुपये का मानदेय मिलेगा।

India Post GDS Result 2024: परेशानी हो, तो हेल्प डेस्क से संपर्क करें

डाक विभाग की ओर से, आवेदकों की मदद के लिये हेल्प डेस्क भी बनायी गयी हैं। अगर आवेदन में किसी तरह की परेशानी हो रही हो, या कुछ जानकारी लेनी हो तो, विभागीय वेबसाइट पर हेल्प डेस्क के विकल्प पर क्लिक करें। अपने सर्किल का चयन करेंगे, तो आपको अपने जिले की हेल्प डेस्क का नंबर और ई-मेल आईडी मिल जायेगी।

Exit mobile version