Site icon Tag Newslist

Kejriwal In Custody: 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे, आतिशी-सौरभ पर लटकी तलवार

Kejriwal In Custody: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, दिल्ली सरकार के दो और मंत्रियों आतिशी मारलेना और सौरभ भारद्वाज पर भी अब जांच की तलवार लटक गयी है।

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। तब से केजरीवाल लगातार ईडी की रिमांड में थे और ईडी की टीम, दिल्ली शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के बाबत उनसे पूछताछ कर रही थी। सोमवार को केजरीवाल की रिमांड अवधि पूरी हो गयी।

सोमवार को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। अदालत में ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा। जानकारी के अनुसार, ईडी की ओर से अदालत में आवेदन दिया गया कि, केजरीवाल से अभी और पूछताछ किये जाने की जरूरत नहीं है।

लेकिन ईडी की ओर से, कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की गयी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद, अदालत ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया। आदेश आते ही, ईडी की टीम, केजरीवाल को लेकर कोर्ट से निकल गयी।

प्रधानमंत्री देश के लिये अच्छा नहीं कर रहे’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री देश के लिए अच्छा नहीं कर रहे हैं। यह बात केजरीवाल ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिये लाये जाने के दौरान कही। हालांकि, अदालत से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद, बाहर निकलते समय, केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की।

अदालत ने दोषी नहीं कहा, फिर जेल क्यों भेजा?’

अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत में मौजूद थीं। केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद, सुनीता ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से दूर रखने की यह साजिश की गयी है।

सुनीता का कहना है कि 11 दिन तक पूछताछ की गयी, जो पूरी हो चुकी है। उनका कहना है कि चुनाव में केजरीवाल को जेल में डालना मकसद था। सुनीता ने कहा कि देश की जनता, इस तानाशाही का जवाब देगी।

ईडी ने किया दावा, पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सौरभ और आतिशी का नाम लिया

जानकारी के अनुसार, अदालत में पक्ष रखते हुए, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने, कोर्ट को बताया कि पूछताछ के दौरान, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के मौजूदा मंत्रियों आतिशी मारलेना और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। राजू ने अदालत से कहा कि केजरीवाल ने विजय नायर के सवाल पर, उससे सीधा संपर्क होने से इनकार किया।

केजरीवाल ने ईडी को बताया है कि, विजय नायर आतिशी और सौरभ को ही रिपोर्ट किया करता था। ईडी की ओर से यह बात अदालत में रखने के बाद, दिल्ली शराब घोटाले में, अगला नम्बर आतिशी और सौरभ का लगने की आशंका बढ़ गयी हैं। ये दोनों, शराब नीति तय करने के वक्त सिर्फ विधायक और पार्टी प्रवक्ता थे।

आतिशी मारलेना, फरवरी 2022 में गोआ चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की गोआ चुनाव प्रभारी थीं। दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि, शराब काटोबारियों से वसूली गयी रकम का इस्तेमाल पार्टी ने गोआ चुनाव में किया था। ऐसे में, अब ईडी सौरभ और आतिशी से भी जल्द पूछताछ कर सकती है।

भाजपा ने उठाये, केजरीवाल की ईमानदारी पर सवाल

केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने, केजरीवाल और उनके समर्थन में उतरे विपक्षी दलों की ईमानदारी पर सवाल उठाया है।

Exit mobile version