Site icon Tag Newslist

Leopard Attack: पिथौरागढ़ में चार साल की मासूम को मार डाला

Leopard Attack: पिथौरागढ के चचरेत ग्राम पंचायत में गुलदार ने चार साल की मासूम को मार डाला। बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नाराज ग्रामीणों ने गुलदार को मारने का आदेश नहीं देने तक शव को नहीं उठाने की चेतावनी दी है।

गुरुवार शाम लगभग सात बजे चचरेत के कलेत तोक में शंकर दत्त रुवाली और हेमा देवी की चार साल की बेटी राखी आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार उसे लेकर जंगल की ओर भाग निकला।

यह देख शंकर दत्त और उनकी पत्नी हेमा देवी ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया, लेकिन तेज बारिश और घना जंगल होने से पता नहीं चल सका।

सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, एसडीओ ज्वाला प्रसाद, वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा, बेरीनाग थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार रात में ही गांव पहुंच गये। ग्रामीणों के साथ बच्ची की ढूंढ़खोज की गई। देर रात घर से करीब 250 मीटर दूर जंगल में बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला।

बेरीनाग सीएचसी में बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है।

उनका कहना है कि जब तक आदेश जारी नहीं होते हैं बच्ची के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उधर, वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है।

Exit mobile version