Site icon Tag Newslist

Loksabha Election 2024: उत्तराखंड में एक बजे तक 37.33 प्रतिशत वोटिंग

Loksabha Election 2024: उत्तराखंड समेत 21 राज्यों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान के साथ, देश में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण (First Phase of Loksabha Election 2024) शुरू हो गया है। मणिपुर और बंगाल के कुछ मतदान केंद्रों पर हिंसक झड़पों को छोड़, अन्य सभी राज्यों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान की सूचना है। पिछले चुनाव यानी 2019 में दोपहर एक बजे तक 36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस लिहाज से इस चुनाव में दोपहर एक बजे तक के मतदान का आंकड़ा, पिछले चुनाव के मुकाबले 1.33 प्रतिशत अधिक है।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और हरिद्वार के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हुआ। राज्य में इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला 83 लाख से अधिक मतदाता आज करने वाले हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 10.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 2019 के चुनाव में सुबह नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत 10.9 प्रतिशत रहा था।

 

राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी की गयी जानकारी के अनुसार, सुबह सात से नौ बजे तक हुये मतदान में सबसे आगे हरिद्वार संसदीय क्षेत्र रहा। यहां नौ बजे तक 12.49 प्रतिशत मतदान दर्ज कर लिया गया था।

नैनीताल यूएसनगर में 9.83 प्रतिशत मतदाता वोट दे चुके थे। अल्मोड़ा में 10.13 फीसदी मतदान हुआ था। इसी तरह पौड़ी गढ़वाल सीट पर 9.46 प्रतिशत और टिहरी में 10.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

वहीं, दोपहर 12 बजे तक हरिद्वार में सर्वाधिक 26.47 प्रतिशत मतदान की सूचना है। दूसरे स्थान पर 26.46 प्रतिशत मतदान के साथ नैनीताल ऊधमसिंह नगर है। पौड़ी गढ़वाल में 24.43 प्रतिशत मतदान 12 बजे तक हो चुका है। टिहरी में मतदान प्रतिशत 23.23 प्रतिशत होने की जानकारी है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर दोपहर तक 22.21 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं।

दोपहर एक बजे नैनीताल सबसे आगे निकला

दोपहर एक बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आने के बाद नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र सबसे आगे निकल गया। यहां दोपहर एक बजे तक 40.46 प्रतिशत मतदान दर्ज कर लिया गया था।

हरिद्वार में मतदान प्रतिशत 39.41 फीसदी पहुंच गया है। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में 36.60 प्रतिशत, जबकि टिहरी में 35.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में 32.60 प्रतिशत मतदाता ही अभी मतदान के लिये पहुंच सके हैं।

35 बैलेट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट बदली गयीं

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी दी कि राज्यभर में सभी पोलिंग बूथों पर मतदान आरंभ कराने से पहले मॉक पोल करवाया गया। सात बजे से पहले की इस प्रक्रिया के दौरान 35 पोलिंग बूथों पर सुबह बैलेट यूनिट में तकनीकी दिक्कतें आने के बाद इन्हें बदला गया।

इसी तरह 40 बूथों पर कंट्रोल यूनिट बदली गयीं, जबकि 70 बूथों पर वीवीपैट मशीन बदली गयी हैं। मतदान आरंभ हो जाने के बाद राज्य के किसी भी बूथ पर ईवीएम खराबी की कोई सूचना नहीं आयी है।

सीएम धामी ने खटीमा में परिजनों संग डाला वोट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को मतदान करने के लिये पत्नी और मां संग अपने गृहक्षेत्र खटीमा पहुंच गये थे। सुबह उन्होंने नगरा तराई स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।

इस दौरान सीएम धामी ने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों को पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। मतदान के माध्यम से हम राष्ट्र के विकास में योगदान देकर अपने लिए एक सशक्त व सक्षम सरकार चुन सकते हैं।

विदाई से पहले मतदान के लिये पहुंच रहीं दुल्हनें

उत्तराखंड में मतदान के दिन शादी का मुहूर्त भी है। ऐसे में कई स्थानों पर दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े पहने हुये मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंच रहे हैं। पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में बकरोड़ा ग्राम निवासी सोनाली भी ऐसी ही मतदाता रहीं।

सोनाली ने विदाई से पहले पति के साथ मतदान केंद्र राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट पहुंचकर मतदान किया। इसी तरह चकराता में भी ग्राम बिसोउ निवासी दुल्हन शिखा चौहान मतदान केंद्र घणता में वोट देने पहुंचीं।

उत्तरकाशी में विशिष्ट मतदाता प्रियंका का स्वागत

उत्तरकाशी जिले की रहने वाली 27 वर्षीय प्रियंका को विशिष्ट मतदाता का दर्जा दिया गया है। प्रियंका विशिष्ट मतदाता इसलिये हैं, क्योंकि 27 वर्ष की होने के बावजूद उनकी लंबाई मात्र 67 सेंटीमीटर है।

शुक्रवार को प्रियंका परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिये पहुंचीं तो केंद्र पर तैनात महिला जवान ने उनका स्वागत और सम्मान किया। यही नहीं, महिला जवान ने उन्हें गोद में उठा लिया और प्रियंका से कुछ देर बातचीत भी की।

देश में अब तक सबसे ज्यादा मतदान बंगाल में

दोपहर 12 बजे तक विभिन्न राज्यों में जारी मतदान के आंकड़े सामने आने के बाद, पश्चिम बंगाल मतदान प्रतिशत में सबसे आगे नजर आ रहा है। यहां अब तक 33.56 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसके बाद 31.65 प्रतिशत मतदान के साथ मेघालय दूसरे नंबर पर है। मध्य प्रदेश में 30.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मणिपुर में 28.19 और छत्तीसगढ़ में 28.12 फीसदी मतदान हो चुका है।

तमिलनाडु में 23.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 25.20 प्रतिशत, असम में 27.22 प्रतिशत, बिहार में 20.42 फीसदी मतदाता दोपहर तक अपना वोट डाल चुके हैं। लक्षद्वीप में 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में 19.17 प्रतिशत, मिजोरम में 26.23 प्रतिशत, राजस्थान में 22.51 प्रतिशत और सिक्किम में 21.2. प्रतिशत मतदान हो चुका है। उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत 24.83 तक पहुंच चुका है।

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में दोपहर 12 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर नयी सरकार चुनने के लिये अपना वोट डाल चुके थे। अंडमान निकोबार में दोपहर 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत 21.82 प्रतिशत रहा, इसी तरह अरूणाचल प्रदेश में दोपहर तक 18.26 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।

चुनाव आयोग मुख्यालय पर चल रही लगातार मॉनीटरिंग

देशभर में मतदान केंद्रों की चुनाव आयोग की ओर से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार पहले चरण के मतदान के लिये सभी संबंधित राज्यों में तैनात किये गये प्रेक्षकों से जानकारियां ले रहे हैं।

ईवीएम में खराबी या मतदाताओं को अन्य असुविधाओं के बारे में भी चुनाव आयोग की ओर से लगातारअपडेट लिया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये मुख्यालय से जरूरी निर्देश भी जारी किये जा रहे हैं।

 

 

 

Exit mobile version