Site icon Tag Newslist

MBBS Doctors खीर खाने के लिये लुटेरे बन गये, Video Viral

Doctors Commited Crime: राजस्थान के जोधपुर में, पांच MBBS Doctors लुटेरे बन गये। इन मेडिकल छात्रों ने ऐसा किया, जिसे सुनकर हर कोई अचंभे में है। पांचों ने, दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी को जबरन रोका। इसके बाद न सिर्फ 24 लीटर से ज्यादा दूध, बल्कि वाहन चालक से नगदी भी लूट ली। पुलिस ने तीन आरोपी दबोच लिये हैं, दो फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार को जोधपुर के शास्त्रीनगर क्षेत्र की है। शास्त्रीनगर थाना पहुंचकर, सुखदेव विश्नोई नामक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी, कि वह सरस डेयरी के लिये दूध सप्लाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया, कि रविवार तड़के चार बजे, वह दूध लेकर जा रहा थ। इसी बीच, मथुरादास माथुर अस्पताल के पास, पांच-छह युवकों ने जबरन उसकी गाड़ी रोक ली।

आरोप था, कि युवकों ने उसे गाड़ी से उतारने के बाद अभद्रता की और गाड़ी में रखा दूध और नगदी समेत, गाड़ी लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने गाड़ी में 24 लीटर दूध और 4600 रुपये होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी। कुछ ही देर बाद, पीड़ित की गाड़ी पाली रोड पर, सड़क किनारे बरामद कर ली गयी।

तलाशी लेने के दौरान, गाड़ी में दो क्रेट में रखे दूध के पैकेट और नगदी गायब मिली। आरोपियों का सुराग लगाने के लिये, पुलिस ने शास्त्रीनगर से पाली रोड तक के सीसी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये। बताया जा रहा है, कि इस दौरान मथुरादास माथुर अस्पताल के पास लगे कैमरे की, सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात सामने आ गयी।

इसके बाद पुलिस ने, आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया, कि कुछ ही देर बाद, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला, कि दो अन्य छात्र भी वारदात में शामिल थे। दोनों फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

खीर बनाने के लिये दूध चाहिये था, लूट लिया!

जानकारी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी छात्रों ने बताया, कि शनिवार देर रात भारी बारिश के दौरान, अचानक उन्हें खीर खाने की इच्छा हो गयी। लेकिन उनके पास दूध उपलब्ध नहीं था। उन्हें मालूम था, कि तड़के दूध सप्लाई की गाड़ी क्षेत्र से गुजरती है।

ऐसे में पांचों, रविवार सुबह चार बजे के करीब, सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार करने लगे। गाड़ी के आते ही, उन्होंने चालक को जबरन रोका और गाड़ी लेकर भाग निकले। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है, कि आरोपियों के इस अपराध को अंजाम देने की सही वजह यही थी या नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

लूट की वारदात की सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। वीडियो में पांचों युवक गाड़ी को रूकवाते और चालक के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। पूछताछ में पता चला है, कि आरोपियों में से चार छात्र एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं। इनमें से एक थर्ड ईयर का छात्र है। वहीं, फरार एक आरोपी एम्स का छात्र बताया गया है।

दो ने चालक को पकड़ा, तीन गाड़ी लेकर भागे

गाड़ी चालक सुखदेव ने पुलिस को बताया था, कि मथुरादास माथुर अस्पताल के पास, उसे पांच लड़कों ने रोका था। उसे गाड़ी से जबरन उतारने के बाद, दो युवकों ने पकड़कर रखा। वहीं, तीन अन्य युवक गाड़ी में बैठे और उसे लेकर भाग निकले। उनके जाने के कुछ देर बाद, दोनों युवकों ने उसे भी छोड़ दिया और धमकाते हुये फरार हो गये। वीडियो फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुयी।

राजस्थान में रेलवे पुल पर सेल्फी लेना, वीडियो बनाना एक दंपति के लिये कैसे बन गया बड़े हादसे का कारण, देखिये

इंस्टाग्राम रील पर हुआ झगड़ा, तो जान से मारने के लिये कर दी फायरिंग

Exit mobile version