Site icon Tag Newslist

Mobile Blast: मेरठ में चार्जर पर लगा मोबाइल फटा, चार मासूमों की मौत

Mobile Blast: मेरठ से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां मोबाइल चार्ज पर लगाकर गेम खेल रहे चार सगे भाई-बहनों की तब दर्दनाक मौत हो गयी, जब मोबाइल में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गयी। बिस्तर के आग पकड़ने के बाद पूरा घर लपटों में घिर गया। चारों मासूम बच्चों को बचाने की कोशिश में माता-पिता भी गंभीर रूप से जल गये हैं। उन्हें मेरठ में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में मूलतः मुजफ्फरनगर निवासी जॉनी अपनी पत्नी बबीता और चार बच्चों सारिका (10), निहारिका (08), संस्कार उर्फ गोलू (06) और कालू (04) संग किराये पर रह रहे थे। शनिवार रात बच्चे एक कमरे में बेड पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे।

बताया जा रहा है कि फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने लगी, तो बच्चों ने फोन चार्जर पर लगा दिया, लेकिन उस पर गेम खेलते रहे। कुछ ही देर बाद अचानक एक तेज धमाके के साथ मोबाइल ब्लास्ट हो गया। बच्चे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मोबाइल के तेज चिंगारियों के साथ फटने से बिस्तर पर बिछी चादर और गद्दे ने आग पकड़ ली।

चारों बच्चों को भागने का भी मौका नहीं मिला और आग की तेज लपटों ने उन्हें भी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार सुनकर जॉनी और बबीता बच्चों के पास पहुंचे, लेकिन बच्चों को बचाने की कोशिश में वे भी बुरी तरह झुलस गये। कुछ ही देर में पूरे घर ने आग पकड़ ली। घर से धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोग जुट गये।

लोगों ने किसी तरह पीड़ित परिवार को जलते घर से बाहर निकाला। उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये ले जाया गया। यहां निहारिका और गोलू ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। वहीं, कालू और सारिका की भी रविवार सुबह सांसें थम गयीं। जॉनी और बबीता की भी हालत गंभीर होने के चलते रविवार को ही उन्हें एम्स दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया।

फोम के गद्दे ने नहीं दिया बचने का मौका

जानकारी के अनुसार, बिस्तर पर पीयू फोम का गद्दा बिछा हुआ था। आग लगते ही फोम का यह गद्दा ही हादसे के इतना भयावह बनने की वजह बन गया। आग लगने के बाद गद्दा न सिर्फ तेजी से जलने लगा, बल्कि पिघलता हुआ फोम बच्चों के शरीर पर चिपक गया। इससे बच्चे बुरी तरह झुलस गये।

टिकट घोषणा से पहले हरदा ने क्यों मांगीं शुभकामनाएं

मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त रखें यह ध्यान (Tips to Avoid smartphone Blast)

उत्तराखंड की सियासत में किसका पलड़ा भारी

Exit mobile version