Site icon Tag Newslist

Murder In Dharchula: नाबालिग की हत्या कर, नदी में कूदा आरोपी नाबालिग

Murder In Dharchula: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से, एक नाबालिग की चाकू से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप भी एक नाबालिग पर लगा है। बताया जा रहा है, कि वारदात के बाद, ग्रामीणों और पुलिस से बचने के लिये, नाबालिग नदी में कूद गया। माना जा रहा है, कि वह नदी में तैरकर, नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है।

जानकारी के अनुसार, धारचूला के छलमा छिलासों निवासी 17 वर्षीय अनुज सिस्ताल पुत्र कुंदन सिस्ताल, तीन दिन पहले धारचूला आया था। वह कुछ समय से देहरादून में काम कर रहा था। अनुज यहां, गर्ब्याल खेड़ा में रहने वाली, अपनी बुआ के घर पर आया हुआ था।

बताया जा रहा है, कि शनिवार सुबह अनुज बुआ के घर में बैठा हुआ था। उसकी बुआ पास ही बाजार में कुछ सामान लेने के लिये गयी थी। इसी बीच, क्षेत्र का ही रहने वाला एक नाबालिग, अनुज की बुआ के घर पर आया। आरोप है, कि नाबालिग के हाथ में छुरा था।

इससे पहले कि अनुज कुछ समझ पाता, नाबालिग ने उसके गले पर एक के बाद एक कई वार कर दिये। शोर होने पर, आसपास के लोग जुटे तो आरोपी नाबालिग वहां से भाग निकला। लोगों ने अनुज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

दूसरी ओर, ग्रामीणों ने आरोपी नाबालिग का पीछा किया। बताया जा रहा है, कि आरोपी नाबालिग गर्ब्याल खेड़ा से करीब एक किलोमीटर दूर खोतिला गांव तक भागता गया। वहां ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिये जाने के डर से, उसने काली नदी में छलांग लगा दी।

घटना की जानकारी मिलते ही, धारचूला कोतवाल कुंवर सिंह रावत मयफोर्स मौके पर पहुंचे और नाबालिग की तलाशी में नदी में अभियान शुरू किया। देर शाम तक भी आरोपी नाबालिग का कुछ पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों का कहना था, कि नाबालिग को नदी में छलांग लगाते देखा गया था, लेकिन वह काफी देर तक भी बाहर नहीं निकला।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की जानकारी मिलते ही, अनुज के पिता कुंदन सिस्ताल भी धारचूला पहंुच गये। कुंदन सिस्ताल की ओर से, पुलिस को तहरीर सौंपे जाने के बाद, आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल का कहना है, कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

नेपाल पुलिस को भी दी गयी है घटना की जानकारी

धारचूला पुलिस के अनुसार, यह संभव है कि आरोपी नाबालिग, पुलिस से बचने के लिये, काली नदी के दूसरी ओर, नेपाल भागने की कोशिश करे। ऐसे में धारचूला पुलिस ने, काली नदी के पार नेपाल के दार्चुला नगर की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी है। नेपाल पुलिस से आरोपी की तलाश में मदद मांगी गयी है।

नदी के किनारे चलाया जा रहा तलाशी अभियान

यह भी आशंका है, कि आरोपी नाबालिग, काली नदी के तेज बहाव में बहता हुआ दूर निकल गया हो। इस दौरान उसके साथ अनहोनी की भी आशंका बनी हुयी है। इसे देखते हुये, धारचूला पुलिस की ओर से, शनिवार दिनभर काली नदी के किनारे कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया गया।

अनुज की हत्या क्यों की, यह अभी साफ नहीं

धारचूला पुलिस के अनुसार, शुरूआती पूछताछ मंे मालूम हुआ है, कि आरोपी नाबालिग और अनुज दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। लेकिन, आरोपी ने अनुज की इस तरह नृशंस तरीके से हत्या क्यों की, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है।

इंदौर में मिला कटा हुआ सिर, ऋषिकेश में हाथ और पैर

भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता ने, अपने ही पिता की क्यों ले ली जान

अल्मोड़ा में जंगल की आग से चार कर्मियों की मौत के बाद दो अफसर सस्पेंड

Exit mobile version