Nainital Bank Recruitment 2024: आप स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, और बैंक में रोजगार पाने का सपना देख रहे हैं, तो नैनीताल बैंक आपके लिये, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का मौका लाया है। बैंक में पीओ, आईटी ऑफिसर, आईटी मैनेजर और सीए के पदों पर भर्ती शुरू हो गयी है। कुल 25 पदों के लिये, ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद, अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
नैनीताल बैंक ने विभिन्न पदों के लिये, नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की है। 17 अगस्त 2024 से इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। बैंक की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित करायी जायेगी।
बैंक के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पीओ के 20 पदों पर भर्ती होनी है। इस पद के लिये आवेदक की आयुसीमा 21 से 32 वर्ष रखी गयी है। आईटी ऑफिसर के दो पदों के लिये भी आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित है। आईटी मैनेजर के दो पदों के लिये आयुसीमा 25 वर्ष से 35 वर्ष और चार्टर्ड एकाउंटेंट के एक पद के लिये, आयुसीमा 25 वर्ष से 40 वर्ष रखी गयी है। आयुसीमा का निर्धारण 31 जुलाई 2024 की तारीख से होगा। बैंक का नोटिफिकेशन आप नीचे, क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैंः
Nainital Bank Recruitment 2024: बैंक पीओ के लिये यह है शैक्षिक योग्यता और अन्य शर्तें
नैनीताल बैंक में पीओ के लिये शैक्षिक योग्यता, आवेदक का किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ, स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिये। स्नातक-स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण विषयों से संबंधित कोई बाध्यता नहीं है, यानी आपने किसी भी विषय से स्नातक-स्नातकोत्तर किया हो, पीओ के लिये आवेदन कर सकते हैं।
पीओ के पद के लिये, कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उन आवेदकों को इस पद के लिये, प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्हें बैंक, वित्तीय संस्थानों, गैरबैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) में एक से दो साल का कार्य अनुभव हो। हालांकि, आवेदन करने के लिये, यह अनिवार्य नहीं है।
Nainital Bank Recruitment 2024: आईटी ऑफिसर साइबर सिक्योरिटी के पद के लिये यह योग्यता
बैंक में आईटी ऑफिसर साइबर सिक्योरिटी के लिये, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है। इसमें, आवेदक के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
Nainital Bank Recruitment 2024: मैनेजर आईटी साइबर सिक्योरिटी पद के लिये यह है योग्यता
बैंक में प्रबंधक आईटी साइबर सिक्योरिटी पद के लिये, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई-बीटेक यानी इंजीनियरिंग स्नातक अथवा एमई-एमटेक यानी इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर परीक्षा, न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इस पद के लिये, किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान में आईटी ऑफिसर के पद पर, न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है। साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट (CSA), जीआईएसी सिक्योरिटी इसेंशियल्स (GSEC), सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर (CISA), जीआईएसी सर्टिफाइड इंसिडेंट हैंडलर (GCIS), ऑॅफेंसिव सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रोफेशनल (OSCP) और डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन साइबर फॉरेंसिक को वरीयता दी जायेगी।
Nainital Bank Recruitment 2024: चार्टर्ड एकाउंटेंट पद के लिये यह रखी गयी है योग्यता
बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद के लिये, आवेदक का इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) से एसोसिएट चार्टर्ड एकाउंटेंट (ACA) अथवा फेलो चार्टर्ड एकाउंटेंट (FCA) होना अनिवार्य है। इस पद पर आवेदन के लिये, किसी बैंक, वित्तीय संस्थान, एनबीएफसी में कम से कम दो वर्ष का बतौर सीए कार्य अनुभव होना चाहिये।
नैनीताल बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक में, सीए के पद के लिये उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनके पास उपरोक्त योग्यताओं के अतिरिक्त, जेएआइआईबी अथवा सीएआईआईबी प्रमाणपत्र भी उपलब्ध होगा।
Nainital Bank Recruitment 2024: चयनित अभ्यर्थियों को भरना होगा तीन लाख का बांड
नैनीताल बैंक में, चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को, दो साल का बांड भी भरना होगा। इस बांड के अनुसार, दो साल की निर्धारित अवधि से पहले, अगर अभ्यर्थी किसी भी कारणवश नौकरी छोड़ देता है, तो उसे तीन लाख रुपये की रकम, बैंक में जमा करवानी होगी।
Nainital Bank Recruitment 2024: किस पद के लिये कितना होगा वेतनमान
- बैंक पीओः 48480-2000/ 7-62480-2340/ 2-67160-2680/ 7-85920
- आईटी ऑफिसरः 48480-2000/ 7-62480-2340/ 2-67160-2680/ 7-85920
- आईटी प्रबंधकः 64820-2340/ 1-67160-2680/ 10-93960
- चार्टर्ड एकाउंटेंटः 64820-2340/ 1-67160-2680/ 10-93960
(इसके अतिरिक्त, डीए और अन्य भत्ते भी नियमानुसार देय होंगे)
On our 103rd Foundation Day, we celebrate a century of evolution, growth, and unwavering trust. ‘अमूल्य रिश्तों का अटूट बंधन’ reflects our commitment to reliability and innovation as we adapt to tomorrow’s banking needs. #NainitalBank #foundationday #103years #trustandgrowth pic.twitter.com/P8j1VrUKWH
— Nainital Bank Ltd (@LtdNainital) July 31, 2024
Nainital Bank Recruitment 2024: इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान
- आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है, जो नॉन रिफंडेबल है
- आवेदन के लिये, बैंक द्वारा निर्धारित साइज में अपनी फोटो पहले से स्कैन करके रखें
- आवेदन के साथ, सादे कागज पर अपने हाथ से लिखी घोषणा को स्कैन करके रख लें, इसका प्रारूप आपको नोटिफिकेशन में मिल जायेगा
- आवेदन के साथ, अपने हस्ताक्षर पहले से स्कैन करके रखें, हस्ताक्षर काली स्याही से ही करना है
- बायें हाथ के अंगूठे का निशान किसी कागज पर लेकर स्कैन करके रखें, अंगूठे का निशान नीली स्याही से ही लेना है
- लिखित परीक्षा के लिये, कॉल लेटर डाउनलोड करने के बाद प्रिंट निकाल लें, अब आपको इस पर अपनी नवीनतम पासपोर्ट फोटो लगानी होगी
- लिखित परीक्षा के लिये जाने पर, अपने साथ अपना वास्तविक पहचान पत्र और उसकी एक फोटोकॉपी भी अनिवार्य रूप से लेकर जायें
- परीक्षा केंद्र में अपने कॉल लेटर का नवीनतम फोटो लगा प्रिंटआउट और पहचान पत्र व उसकी फोटोकॉपी नहीं ले जाने पर, परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा
- आवेदन करने के लिये, यहां क्लिक करें
Nainital Bank Recruitment 2024: इनमें से किसी भी परीक्षा केंद्र का कर सकते हैं चयन
नैनीताल बैंक की लिखित परीक्षा, कुल दस स्थानों पर आयोजित की जायेगी। बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। उत्तर प्रदेश में, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद और लखनऊ में केंद्र होंगे। राजस्थान में जयपुर, हरियाणा में अंबाला और दिल्ली-एनसीआर में भी परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार, परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं।
नोटः यहां हमने, नैनीताल बैंक भर्ती के बारे में यथासंभव समस्त जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। इसके बावजूद, आवेदन करने से पूर्व बैंक के आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पूरा पढ़ लें। विस्तृत जानकारी के लिये, नोटिफिकेशन देखना हो, तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं।