NH Closed: नेशनल हाईवे 534, कोटद्वार-दुगड्डा के बीच, एक बार फिर बंद हो गया है। श्रीदुर्गा देवी मंदिर से कुछ पहले, पहाड़ी के दरक जाने से, भारी मलबा सड़क पर आ गया है। सड़क पर दोनों ओर, कई वाहन फंसे हुये हैं। इधर, कोटद्वार और दुगड्डा में बैरियर लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोक लिया गया है। सड़क खोलने के प्रयास जारी हैं।
उत्तराखंड में मंगलवार देर रात से, रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। पौड़ी जिले में भी पर्वतीय स्थानों पर, रात से हल्की बारिश हो रही है। इस बीच, बुधवार सुबह नेशनल हाईवे 534, कोटद्वार से दुगड्डा के बीच, भारी भूस्खलन के बाद बंद हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, श्रीदुर्गा देवी मंदिर के पास, पहाड़ी दरक जाने के बाद, भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे हैं। इसके चलते, सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद है। सड़क पर दोनों ओर, कई वाहन फंसे हुये हैं। कोटद्वार और दुगड्डा की ओर से, पुलिसकर्मियों की टीमें मौके पर हैं।
दूसरी ओर, कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर बैरियर पर और दुगड्डा में भी बैरियर पर वाहनों को रोक लिया गया है। सड़क खोलने के लिये जेसीबी लगा दी गयी हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरना जारी होने से, सड़क खोलने में मशक्कत करनी पड़ रही है। अधिकारियों ने जानकारी दी है, कि सड़क खोलने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा।
उत्तराखंड के लिये आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने, उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश का, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने, प्रदेश में 115 मिलीमीटर से 206 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार जताये हैं। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, चम्पावत, नैनीताल, में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।
लोगों को नदियों के पास नहीं जाने की हिदायत
मौसम विभाग ने, नदियों के किनारे बस्तियों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके अलावा, नदियों-नालों में किसी भी सूरत में नहीं जाने की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसी स्थिति में लोगों से पेड़ों के नीचे नहीं रहने और मोबाइल समेत अन्य उपकरणों का सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है।
Rainfall Warning: Uttarakhand on 17th July 2024
वर्षा की चेतावनी: 17 जुलाई 2024 को उत्तराखंड में :#weatherupdate #rainfallwarning@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/V61Dd2cwUS
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 16, 2024
बद्रीनाथ हाईवे पर पागलनाला के पास बंद सड़क खोली गयी
श्रीबद्रीनाथ हाईवे पर, चमोली जिले में स्थित पागलननाला के उफान पर आने के बाद, भारी मलबा सड़क पर आ गया था। इससे सड़क मंगलवार देर रात बंद हो गयी थी। हालांकि, सड़क को कुछ ही घंटे बाद खोल लिया गया है। फिलहाल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनी हुयी है।