Rahul Gandhi: ‘मोदी’ सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद कांग्रेस में तो उत्साह दिख ही रहा है, विपक्षी दलों में भी खुशी की लहर है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) में शामिल प्रमुख नेताओं ने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए राहुल गांधी को बधाई दी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को जश्न का माहौल रहा। अदालत में राहुल के लिये पैरवी करने वाले डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत के फैसले और अपनी ओर से पेश की गयी दलीलों के बारे में जानकारी दी और आदेश को सत्य की जीत बताया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है। उन्होंने कहा कि निचली अदालत से सजा सुनाये जाने के 24 घण्टे में ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। अब देखना है कि उनकी बहाली में कितना समय लगाया जाता है।
लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 4, 2023
ये सिर्फ राहुल गांधी जी की नहीं, भारत की जनता की जीत है।
राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं।
उनको… pic.twitter.com/I26OuGLReX
उधर, राहुल की सजा पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाल में बने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल प्रमुख नेताओं ने भी खुशी जतायी है। उन्होंने राहुल को बधाई देते हुये फैसले को सच की जीत बताया है।
I welcome Hon’ble Supreme Court's intervention in an unjust defamation case against Rahul Gandhi ji. It reinforces people's trust in Indian democracy and the judicial system.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2023
Congratulations to him and to the people of Wayanad
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर राहुल समेत उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड के लोगों के लिये खुशी जतायी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि इस आदेश से विपक्षी दलों के गठबंधन को मजबूती मिलेगी।
I am happy with the news about the MP-ship of @RahulGandhi This will further strengthen the resolve of the INDIA alliance to unitedly fight for our motherland and win. A victory of the judiciary!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 4, 2023
उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि इस फैसले से ‘भाजपा के तंत्र को झटका लगा है।’ पढ़ें, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
माननीय सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी जी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नही लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते। सत्यमेव जयते!…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2023