UKSSSC Exams: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के लिये परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से प्रस्तावित सात भर्ती परीक्षाओं की शुरूआत 15 मई 2024 से होगी। अंतिम परीक्षा 11 अगस्त 2024 को होनी है। हालांकि, जारी तिथियां प्रस्तावित हैं, जिनमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी हो सकता है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से परीक्षा कार्यक्रम कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें शारीरिक मापजोख परीक्षा और लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथियों की जानकारी दी गयी है। लिखित परीक्षाओं में पहली परीक्षा 09 जून 2024 को होगी, जबकि अंतिम लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 11 अगस्त 2024 रखी गयी है।
कैलेंडर के अनुसार 09 जून को पहली लिखित परीक्षा, आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3, गृहमाता, हाउसकीपर महिला के पदों के लिये होनी है। अनुदेशक विद्युतकार, फिटर व अन्य के पदों के लिये दूसरी लिखित परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून 2024 के बीच कराया जायेगा।
30 जून 2024 को सहायक अध्यापक एलटी की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। 07 जुलाई 2024 को वाहनचालक के पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा की जायेगी। इसी तरह सहायक भंडारी के पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।
आयोग के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, चार अगस्त को स्केलर के पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा होनी है। कैलेंडर की आखिरी लिखित परीक्षा होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के अंतर्गत हवलदार प्रशिक्षक की होनी है। इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया जाना है। परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिये यहां क्लिक करें।
इन पदों के लिये होगी शारीरिक मापजोख परीक्षा
आयोग के तहत दो परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा सेे पहले शारीरिक मापजोख परीक्षा से गुजरना होगा। इनमें उत्तराखंड वन विकास निगम के स्केलर और होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के हवलदा प्रशिक्षक पदों की परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, स्केलर की शारीरिक मापजोख परीक्षा 15 मई को होगी।
वहीं, हवलदार प्रशिक्षक के लिये शारीरिक मापजोख परीक्षा 01 जून को आयोजित करायी जायेगी। आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, शारीरिक मापजोख परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिये बाद में लिखित परीक्षाओं का आयोजन कराया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम कैलेंडर में दोनों पदों के लिये लिखित परीक्षा की तिथियां भी प्रस्तावित की गयी हैं।
उत्तराखंड में 3600 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ
किस परीक्षा में कितने पदों के लिये भर्ती
आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में शामिल परीक्षाओं में, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अंतर्गत सहायक भंडारी के 25 पद हैं। इस पद पर वेतनमान 25500-81100 है। हवलदार प्रशिक्षक के 24 पदों के लिये परीक्षा होनी है, जिसका वेतनमान 19900-63200 है। उत्तराखंड वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों के लिये परीक्षा होगी। इस पदनाम का वेतनमान 19900-63200 है।
राज्य संपत्ति विभाग, उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय और उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद में वाहनचालकों के 34 पदों पर परीक्षा होगी। इस पद के लिये वेतनमान 19900-63200 निर्धारित है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अंतर्गत अनुदेशक विद्युतकार के 75 पदों पर परीक्षा होनी है। इनमें से 28 पद डिप्लोमा-डिग्रीधारकों के लिये, जबकि 47 नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के पद हैं। इस पदनाम के लिये वेतनमान 44900-142400 है।
अनुदेशक फिटर के 40 पद डिग्री-डिप्लोमाधारकों के लिये, जबकि 30 पद नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट धारकों के लिये तय हैं। इस पदनाम का वेतनमान भी 44900-142400 निर्धारित है। वहीं, अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में कुल 40 पद हैं, जिनमें डिग्री-डिप्लोमाधारकों के 22 और नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट धारकों के 18 पद हैं। इसी तरह अनुदेशक वेल्डर के 09 पदों पर परीक्षा होगी। इनका वेतनमान भी 44900-142400 है।