Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Bypoll Result 2024: कांग्रेस ने मंगलौर-बद्रीनाथ में फहराया जीत का परचम

Uttarakhand Bypoll Result 2024: उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव 2024 में, बद्रीनाथ और मंगलौर, दोनों ही विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। बद्रीनाथ सीट पर पार्टी की जीत का अंतर 5000 से अधिक का रहा, जबकि मंगलौर में भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी।

उत्तराखंड में, चमोली जिले की बद्रीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीटों पर, दस जुलाई को मतदान हुआ था। बद्रीनाथ सीट पर मतदान शांतिपूर्ण रहा था, लेकिन मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में, भाजपा-कांग्रेस और बसपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें सामने आयी थीं। इसमें कई लोग घायल हो गये थे।

घटना के विरोध में लिब्बरहेड़ी जा रहे, पूर्व सीएम हरीश रावत को हिरासत में भी ले लिया गया था। मंगलौर कोतवाली और हरिद्वार एसपी ग्रामीण कार्यालय में, पार्टी नेताओं संग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग, और मतदान को प्रभावित करने की कोशिशों का आरोप लगाते हुये, खासा हंगामा भी किया था।

लेकिन, शनिवार सुबह दोनों ही विधानसभा सीटों पर, मतगणना आरंभ होने के साथ ही, कांग्रेस नेताओं के चेहरे खिल गये। बद्रीनाथ सीट पर पार्टी प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला, पहले ही राउंड से, भाजपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी से काफी आगे निकल गये थे। कुल 15 राउंड की गिनती में, भंडारी सिर्फ एक बार बुटोला से आगे रहे।

दूसरी ओर, मंगलौर में भी, काजी निजामुद्दीन कुल दस में से नौ राउंड में भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना से आगे रहे। दोपहर करीब ढाई बजे, दोनों सीटों पर पार्टी की जीत तय होने के साथ ही, कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समर्थकों संग, विजय जुलूस निकाल रहे हैं।

वहीं, बद्रीनाथ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता होली और दिवाली एकसाथ मना रहे हैं। काजी निजामुद्दीन ने इस जीत को, भाजपा सरकार की तानाशाही को जनता से मिला जवाब करार दिया है। बद्रीनाथ प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने भी, जीत पर जनता का आभार जताया है। दोनों विधायकों ने, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है।

मंगलौर में कड़ा रहा कांग्रेस-भाजपा का मुकाबला

मंगलौर विधानसभा सीट पर, कुल दस राउंड में वोटों की गिनती पूरी की गयी। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन, ने पहले राउंड से ही बढ़त हासिल कर ली थी। आठवें राउंड तक काजी, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना से दो हजार से अधिक वोट आगे थे। लेकिन नौवें राउंड में भड़ाना ने, तेजी से वापसी की और वोटों के अंतर का काफी कम कर दिया।

नौ राउंड की गिनती के बाद, भड़ाना काजी निजामुद्दीन से महज 93 वोट पीछे रह गये थे। हालांकि, दसवें और आखिरी राउंड में एक बार फिर काजी निजामुद्दीन ने बढ़त हासिल की और गिनती पूरी होने तक, 422 वोट का निर्णायक अंतर हासिल कर, मंगलौर सीट से चौथी बार विधायक पद पर जीत हासिल कर ली।

बद्रीनाथ में पहले राउंड से ही साफ हो गयी थी तस्वीर

बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर, कुल 15 राउंड में मतगणना हुयी। पहले राउंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी, लखपत सिंह बुटोला भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी से आगे निकल गये थे। इसके साथ ही, विधानसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर भी साफ होने लगी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन पर जीत का तोहफा

देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में, राज्य की दोनों सीटों पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। खास बात यह रही, कि शनिवार को ही पार्टी अध्यक्ष करन सिंह माहरा का जन्मदिन भी है। ऐसे में पार्टी कार्यालय पर मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को कार्यकर्ताओं ने कंधों पर बिठा लिया। माहरा ने, जीत पर पार्टी के दोनों प्रत्याशियों काजी निजामुद्दीन और लखपत सिंह बुटोला को बधाई दी।

एक्स पर माहरा ने लिखा है- मंगलौर और बद्रीनाथ सीटों पर जीत की, सभी वरिष्ठ नेताओं-पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। आप सबकी एकजुटता से कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव जीता है। यह जीत उत्तराखंड की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित है।

माहरा ने अपने संदेश में लिखा- आज नफरत हारी है और मोहब्बत जीती हैं। उन्होंने यह भी लिखा है, कि कांग्रेस पार्टी हर वो प्रयास और कार्य करेगी, जो केवल प्रदेश की जनता के हित में होगा। माहरा ने, दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता का आभार भी जताया।

बद्रीनाथ में कांग्रेस के बुटोला की जीत

मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन विधायक

Exit mobile version