Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Disaster: देहरादून में नदी में समा गया कॉलेज का तीनमंजिला भवन

Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड में जारी भारी बारिश ने राज्यभर में तबाही मचा दी है। सभी जिलों में नदियां-नाले-गदेरे उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। देहरादून में उफनायी सौंग नदी की चपेट में एक कॉलेज आ गया। तीनमंजिला भवन चंद सेकंड में भरभराकर ढहने के बाद नदी में समा गया।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/दून-के-मालदेवता-में-नदी-में-समा-गई-बिल्डिंग_barish360P.mp4

देहरादून के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज है। रविवार रात से जारी भारी बारिश के बाद कॉलेज के पास बहने वाली सौंग नदी में जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया। पानी बढ़ने के बाद नदी का रुख बदल गया।

पानी के तेज बहाव से कॉलेज की सुरक्षा दीवार ढह गयी और भूकटाव से भवन झुकने लगा। सोमवार सुबह कॉलेज भवन ढह गया। हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल सूचना नहीं है।

Exit mobile version