Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Disaster: पिथौरागढ़ में बोल्डर के साथ नदी में जा गिरी जेसीबी, Video

Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं लगातार जारी हैं। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट हाईवे मार्ग पर मलबा हटा रही जेसीबी पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आ गयी। इससे जेसीबी पलटकर नदी में जा गिरी।

पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे पर बीते दिनों से जगह-जगह लगातार भूस्खलन हो रहा है। चीन सीमा पर लिपूलेख को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। हाईवे पर बुधवार को पहाड़ी दरकने के बाद भारी मात्रा में मलबा आ गया था।

मलबा आने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप थी। फंसे लोगों को पुलिस, sdrf टीमें पैदल निकाल रही थी। वहीं मलबा हटाने के लिये जेसीबी मौके पर लगा दी गयी थी। लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से यहां सड़क खोलने में खासी दिक्कतें आ रही थीं।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/Facebook-313100471107425SD.mp4

देर शाम जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा था, तभी पहाड़ी आए फिर भारी मात्रा में मलबा गिरने लगा। यह देख जेसीबी ऑपरेटरों ने काम रोक दिया और खुद जेसीबी से निकल गये। लेकिन कुछ ही देर बाद पहाड़ी से गिरे बड़े बोल्डर ने जेसीबी को चपेट में ले लिया। इससे जेसीबी खिलौने को तरह लुढ़ककर नदी में जा गिरी।

Exit mobile version