Site icon Tag Newslist

Uttarakhand landslide: गौरीकुंड में फिर दरका पहाड़, दो बच्चों की मौत

Uttarakhand Landslide: राज्यभर में भारी बारिश के बीच रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन की एक और बड़ी घटना हुयी है। गौरीकुंड में एक बार फिर पहाड़ दरक गया। पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर दो मासूमों की जान चली गयी।

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में 03 अगस्त 2023 को देर रात केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर डाट पुलिया के पास भूस्खलन हुआ था। मलबे की चपेट में आकर तीन दुकानें मन्दाकिनी नदी में समा गयी थीं। क्या हुआ था, जानने के लिये पढ़ें

इससे इनमें सो रहे लोग भी नदी में समा गये। दो दिन बाद मलबे से 3 शव बरामद किये गये थे, लेकिन बाकी लोगों का अब तक पता नहीं लग सका है। पुलिस, sdrf, ndrf, ddrf के जवान पिछले एक सप्ताह से यहां तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिक जानकारी के लिये पढ़ें

एक दिन पहले ही (08 अगस्त 2023 को) जिले के सोनप्रयाग स्थित रामपुर में तीनमंजिला होटल ढह गया था वहीं, दोपहर में गुप्तकाशी में खमेरा से नारायणकोटी के बीच सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया था।

अब एक बार फिर गौरीकुंड में भूस्खलन हुआ है। गौरीकुंड के गौरी गांव में मंगलवार देर रात पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा मकानों पर आ गिरा। लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचायी, लेकिन मलबे की चपेट में तीन बच्चे आ गये।

सूचना पर पुलिस और sdrf टीमें मौके पर पहुंचीं। तीनों बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां दो बच्चों की मौत बो गयी। तीसरे बच्चे का इलाज चल रहा है। उधर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Exit mobile version