Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Landslide: फाटा में 60 मीटर सड़क बही, केदारनाथ मार्ग बंद

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के बाद चट्टानें टूटकर गिरने से केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया है। यहां सड़क का करीब 60 मीटर हिस्सा बह गया है। ऐसे में फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित इलाकों में रोक दिया गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में गुप्तकाशी-गौरीकुंड केदारनाथ यात्रा मुख्य मार्ग पर फाटा चौकी अंतर्गत तरसाली में गुरुवार को बारिश के बाद भूस्खलन हो गया। यहां चट्टानों के गिरने से सड़क पूरी तरह बाधित हो गयी है। 60 मीटर सड़क बह भी गयी है। इसके चलते यहां मार्ग खुलने में लम्बा समय लग सकता है।

रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से निचले क्षेत्र के थाना चौकियों (चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, चौकी तिलवाड़ा, थाना अगस्त्यमुनि, काकड़ागाड़) से लोगों व यात्रियों को मार्ग बाधित होने की जानकारी दी जा रही है। ऐसे में यात्री वाहन सोनप्रयाग तक नहीं पहुंच सकते उनको सुरक्षित जगह पर ही रुकने की सलाह दी जा रही है।

 

Exit mobile version