Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Landslide: कोटद्वार-दुगड्डा के बीच दलदल से निकलने पर मजबूर लोग, देखें video

Uttarakhand Landslide: कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच सड़क जगह-जगह मलबे से दलदल के ढेर में बदल गयी है। ऐसे में सड़क पर फंसे लोगों को एक से दो फीट मलबे के ढेर को किसी तरह पार कर निकल रहे हैं।

सोमवार को भारी बारिश के बाद कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरा उफान पर आ गया था। इससे सड़क पर भारी मलबा आ गया और यातायात ठप हो गया। सड़क पर कोटद्वार से टूट गदेरे तक कई अन्य जगह पर भी पहाड़ियों के दरकने से मलबे के ढेर लगे हुये हैं।

सोमवार को सड़क पर दोनों ओर कई वाहन फंस गये थे। बारिश कुछ थमने का बाद इनमें सवार लोगों ने पैदल निकलना शुरू किया, लेकिन सड़क पर जगह-जगह मलबे के दलदली ढेरों ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/मलबे-में-बैठ-बैठ-कर-रोड-कर-रहे-हैं-पार-_shortvideo-_viral-_barish-_kotdwar360P.mp4
कोटद्वार-दुगड्डा के बीच सड़क पर इस तरह पानी बह रहा है।

सड़क पर कई जगह एक से दो फीट तक मलबा भरा हुआ है। ऐसे में यहां से निकलने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, जगह-जगह पेड़ गिरने से भी दिक्कतें बढ़ गयी हैं। मंगलवार सुबह भी भारी बारिश के कारण हाईवे से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230823-WA0013.mp4
https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230823-WA0011.mp4
https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230823-WA0010.mp4

(Video Courtesy Social Media)

Exit mobile version