Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में जारी बारिश एक बार फिर मुसीबतें बढ़ाने लगी है। कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर, पहाड़ी से गिरे भारी मलबे में एक मैक्स वाहन दब गया। गाड़ी में एक यात्री के फंसे होने की सूचना है। घायलों को कोटद्वार अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी ओर, हरिद्वार में सूखी नदी में अचानक आये उफान में, कई गाड़ियां बहकर गंगा में समा गयीं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब चार बजे, एक मैक्स वाहन कोटद्वार से पौड़ी की ओर निकला। उस दौरान क्षेत्र में भारी बारिश जारी थी। सिद्धबली मंदिर से कुछ आगे, कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर चौथे मील के पास, अचानक पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा। पहाड़ से गिरे बोल्डरों और मलबे की चपेट में आकर मैक्स, मलबे में ही दब गयी।
बताया जा रहा है, कि मैक्स में चालक समेत सात-आठ लोग सवार थे। मलबा गिरते ही, चालक मैक्स से कूद गया था। वहीं दो अन्य यात्री भी किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल आये थे। दोनों के पैर फ्रेक्चर होने की जानकारी है। वहीं, कुछ अन्य यात्रियों के दुगड्डा की ओर जाने की भी सूचना है। इसके अलावा मैक्स में एक यात्री के दबे होने की भी जानकारी दी जा रही है।
घटना की सूचना पर, कोटद्वार से एसडीआरएफ टीम और कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दुगड्डा की ओर से भी, जेसीबी मौके पर भेजी गयी है। मौके पर मिले दोनों घायल यात्रियों को एंबुलेंस से, कोटद्वार अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीं, चालक स्वयं किसी अन्य वाहन से कोटद्वार पहुंच गया।
भारी बारिश के चलते, मलबा हटाने के काम में खासी दिक्कतें आयीं। बारिश बंद होते ही, जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। देर शाम खबर लिखे जाने तक, सड़क खोलने का काम जारी था। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहन फंसे रहे।
उधर, शनिवार सुबह हरिद्वार में सूखी नदी भी उफान पर आ गयी। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद, नदी में अचानक भारी मात्रा में पानी आ गया। नदी के तेज बहाव में, नदी में खड़ी की गयी कई गाड़ियां बह गयीं। सूखी नदी कुछ आगे जाकर, गंगा नदी मंे मिल जाती है। ऐसे में यहां से बही गाड़ियां, खड़खड़ी, भीमगोड़ा बैराज तक बहकर जाती रहीं।
शुल्क बचाने के लिये नदी में खड़ी कर देते हैं गाड़ियां
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, सूखी नदी में बही अधिकतर गाड़ियां, दिल्ली-हरियाणा और अन्य राज्यों से आये सैलानियों की हैं। इस नदी में पानी, बरसात के दौरान ही आता है। पुलिस के अनुसार, बाहर से आने वाले कई यात्री, पार्किंग शुल्क देने से बचने के लिये, अपनी गाड़ियां सूखी नदी में अकसर पार्क कर, घूमने चले जाते हैं।
जलभराव में फंसी बस, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
हरिद्वार की सूखी नदी में ही, शनिवार दोपहर सैलानियों को लेकर आयी, एक बस फंस गयी। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद, बस नदी के बीच में पहुंचकर बंद हो गयी थी। नदी में बहकर आयीं झाड़ियां बस के अगले हिस्से में फंस गयी थीं। इस दौरान बस में सवार यात्रियों को आसपास के लोगों ने मदद कर सुरक्षित निकाल लिया। जलस्तर कम होने के बाद, बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका।
कोटद्वार में मालन नदी का जलस्तर बढ़ा
कोटद्वार में शहर और भाबर के बीच बहने वाली मालन नदी का जलस्तर भी शनिवार को काफी अधिक बढ़ गया है। मालन नदी में पिछले साल, भारी मात्रा में पानी आने के बाद, भाबर को कोटद्वार से जोड़ने वाला पुल ढह गया था। यह पुल अब तक बन नहीं सका है। हालांकि, हाल में यहां पुनर्निर्माण का काम शुरू किया जा चुका है।
पुल के नहीं होने से, यहां नदी में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया है। लेकिन, शनिवार को मालन के उफान पर आने के बाद, इस मार्ग पर भी खतरा बढ़ गया है। मौके पर, जेसीबी की मदद से, जलबहाव को मार्ग के एक ओर से निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।