Uttarakhand Weather: भारी बारिश के बाद नैनीताल के बेतालघाट में उफनाये गदेरे में एक कार फंस गयी। गनीमत रही कि पुलिस ने वक्त रहते कारसवार यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम की है। भारी बारिश के बाद नैनीताल और आसपास के बरसाती गदेरे उफान पर आ गये थे। इस दौरान बेतालघाट धनियाकोट खैरना मार्ग पर खैराली गदेरे में भी जलस्तर बढ़ गया।
इस दौरान सवारियों को लेकर जा रही एक कार के चालक ने गाड़ी गदेरे में उतार दी। बीच में पहुँचते ही कार पानी के तेज बहाव में फंस गयी। गनीमत रही कि कार पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो जाता।
कार के फंसते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी, लेकिन वे पानी का बहाव तेज होने से वे निकल नहीं पा रहे थे। वहीं, सड़क पर खड़े अन्य वाहन चालक भी मदद के लिये गदेरे में उतर नहीं पा रहे थे।
इस बीच सूचना पर बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने रस्सियों की मदद से चालक समेत पांच कारसवारों को सुरक्षित निकाल लिया। बाद में कार को भी पुलिस वाहन से खींचकर निकाला गया। इससे पहले चोरगलिया के शेर नाला में भी एम्बुलेंस फंस गयी थी।