Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Weather: मालन नदी में फंसे 22 लोगों को पुलिस ने बचाया, आज बंद रहेंगे स्कूल

Uttarakhand Weather: कोटद्वार में मंगलवार को सुबह से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश जारी है। इससे खोह नदी समेत सुखरौ, मालन, पनियाली समेत सभी बरसाती नाले-नदियां भी उफान पर आ गये हैं। भाबर क्षेत्र में देर शाम 22 लोग मालन नदी में फंस गये। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया। पढ़ें, मोबाइल लेने गया तो चली गयी जान

कोटद्वार समेत पौड़ी जिले में मंगलवार सुबह से ही लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश से नगर और भाबर क्षेत्र की सभी नदियां-नाले उफना गये हैं। 13 जुलाई 2023 को भाबर को शहर से जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल ढह गया था। इसके बाद भाबर क्षेत्र शहर से कट गया था। पढ़ें, कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल ढहा

इसके बाद यहां आवाजाही सामान्य करने के लिये वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। मंगलवार को दिनभर बारिश के बाद शाम को मालन नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया। इससे इस वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजर रहे 22 लोग नदी में ही फंसे रह गये। देखें, रुद्रप्रयाग में ढह गया होटल

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/Facebook-966612411271136SD.mp4

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के नेतृत्व में पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंच गयी। उन्होंने छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इस बीच जलस्तर लगातार बढ़ता रहा। कुछ देर में एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी। इसके बाद पुल पर फंसे 16 अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। पढ़ें, रुद्रप्रयाग में बह गयी 40 मीटर सड़क

आज स्कूल बंद: राज्य मौसम केंद्र ने बुधवार (09 अगस्त 2023) को पौड़ी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुये जिला प्रशासन ने बुधवार को कक्षा एक से 112वीं तक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

ग्वालगढ़ नाले में बही कार: कोटद्वार के ध्रुवपुर-कण्वाश्रम मार्ग पर मंगलवार दोपहर सत्तीचौड़ के पास ग्वालगढ़ नाले में एक कार बह गयी। स्थानीय लोगों ने कारचालक को सुरक्षित निकाल लिया। बाद में जलस्तर कम होने पर ट्रैक्टर की मदद से कार भी निकाल ली गयी।

Exit mobile version