Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Weather: चमोली से हरिद्वार तक नदियां खतरे के निशान पर

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सोमवार से जारी भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर जा पहुंचा है। थराली से हरिद्वार तक सभी जगह पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। नदियों के किनारे नगरों में लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है।

सोमवार से भारी बारिश के बाद अलकनन्दा और इसकी सभी सहायक नदियां उफान पर हैं। चमोली में नन्दाकिनी, पिंडर का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ने के बाद नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली चमोली, कोतवाली कर्णप्रयाग व थाना थराली पुलिस द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तत्काल डायल 112 पर देने हेतु अवगत कराया जा रहा है।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/Facebook-804563497816692SD.mp4
https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/Facebook-269351385892120SD.mp4
https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/Facebook-673943314766732SD.mp4

श्रीनगर में भी अलकनन्दा खतरे के निशान पर है। यहां अधिकतर घाट बढ़े जलस्तर में डूबे नजर आ रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार नदी के किनारे बसे क्षेत्रों में गश्त कर लोगों को घाटों की ओर नहीं जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रही हैं। देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ा हुआ है।

Exit mobile version