Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Weather: काशीपुर में SDRF ने जलभराव में फंसे 60 लोग बचाये, video

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। काशीपुर में ढेला नदी के उफान पर आने के बाद कई कॉलोनियों पर खतरा बढ़ गया है। वहीं, देर रात क्षेत्र में घरों में पानी भर जाने से लोगों में दहशत रही। sdrf टीम ने यहां से 60 लोगों को सुरक्षित निकाला।

सोमवार को भारी बारिश के बाद काशीपुर में ढेला नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी के पानी से मधुवन नगर में भूकटाव से नागेश्वर मन्दिर का एक हिस्सा ढह गया, वहीं कई घर खतरे की जद में हैं।

देर रात हेमन्तपुर में पानी आबादी क्षेत्र में भरने लगा। हालात यह थे कि घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। तहसीलदार से सूचना मिलने के बाद देर रात sdrf एसआई मनीष भाकुनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे।

राफ्ट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की मदद से पूरी रात चले अभियान के बाद 60 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन सभी लोगों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में रखा गया है।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/Facebook-692948865982084SD.mp4

SDRF टीम में एसआई मनीष भाकुनी, हेड कांस्टेबल खीम सिंह, कांस्टेबल प्रदीप मेहता, राजेन्द्र नाथ, अजीत सिंह, रोहित परिहार रहे। पुलिस-प्रशासन ने ढेला नदी में बढ़ते जलस्तर और जलभराव के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Exit mobile version