Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Weather: दो दिन पांच, छह को 11 जिलों में यलो अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में चार दिन सामान्य रहने के बाद मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन पांच जिलों के लिये यलो अलर्ट जारी किया है, जो छह सितम्बर को 11 जिलों तक पहुंचने के आसार हैं।

राज्य मौसम केंद्र ने शनिवार को अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार रविवार और सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को भारी बारिश का दौर राज्य के सात जिलों तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को सात जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पहले दो दिन के पांच जिलों के साथ पौड़ी गढ़वाल और देहरादून भी शामिल हैं।

भारी बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रह सकता है और उस दिन के लिये हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर राज्य के बाकी सभी 11 जिलों के लिये यलो अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान नदियों के किनारे रहने वालों को सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।

Exit mobile version