Site icon Tag Newslist

Uttarakhand Weather: हल्द्वानी में बह गया युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

Uttarakhand Weather: राज्यभर से लगातार बरसाती नाले-नदियों के उफनाने और इनमें लोगों के बहने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब हल्द्वानी में एक युवक बरसाती नाले में बह गया। sdrf टीम उसकी तलाश में जुटी है।

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230808-WA0006-1.mp4

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाला में सोमवार देर रात बारिश के बाद पानी बढ़ गया। तड़के करीब तीन बजे त्रिलोकपुर निवासी एक टाटा मैजिक चालक अपना वाहन लेकर यहां पहुंचा। रामनगर में बह गये 3 युवक

बताया जा रहा है कि मैजिक में चालक समेत दो लोग सवार थे। चालक ने ज्यों ही मैजिक नाले में उतारा, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। यह देख चालक समेत दोनों लोग मैजिक से उतर गये और किनारे पर चले गये।

गाड़ी में फोन छूट जाने के कारण चालक कुछ देर बाद वापस मैजिक पर आ गया। इससे पहले कि वह अपना फोन मैजिक से निकाल पाता, तेज पानी के बहाव में वह नाले में बह गया। देहरादून में पुलिस ने 12 लोगों को बचाया

जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी। युवक की तलाश जारी है। बारिश और नाले में जलस्तर व बहाव काफी अधिक होने के कारण तलाशी अभियान में खासी दिक्कतें भी आ रही हैं।

कुछ दिन पहले बह गयी थी कार: चोरगलिया क्षेत्र में ही कुछ दिन पहले बारिश के बाद एक कार बरसाती नाले में बह गयी थी। कारसवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। देखें वीडियो

https://tagnewslist.com/wp-content/uploads/2023/08/InShot_20230808_110906038.mp4
Exit mobile version