Haridwar News: सड़कों पर दौड़ रहीं निजी बसों में किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं, इसका नजारा बुधवार को हरिद्वार में दिखा। यहां पुलिस ने रूटीन जांच के लिये एक 47 सीटर स्लीपर बस को रुकवाया तो उसमें से 124 यात्री निकले। पुलिस की ओर से बस को सीज कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम हरिद्वार जिले की श्यामपुर थाना पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ओवरलोड वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच UP22-T-9127 नम्बर की एक निजी स्लीपर बस वहां से गुजरी, जिसमें यात्री भेड़-बकरियों की तरह ठूंसे नजर आ रहे थे। पुलिस ने इस बस को रुकवा लिया।
पुलिसकर्मी जब बस के भीतर घुसे तो भीतर का नजारा देख वे भी हैरत में पड़ गये। स्लीपर बस की सीटों से लेकर फर्श तक यात्री बैठे दिखे। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी थे। पुलिस ने सभी यात्रियों को एक-एक कर बस से उतरने को कहा। इसके बाद यात्री बस से निकलने शुरू हुये तो मौके पर मेला सा लग गया।
पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को गिनना शुरू किया तो उनकी संख्या 124 निकली। बस के चालक-परिचालक से पूछताछ की गयी तो पता चला कि शमा ट्रेवल्स की यह बस पीलीभीत से निकली थी और इसे देहरादून जाना था। कागजों की जांच में पता चला कि बस आरटीओ से अधिकतम 47 यात्रियों को ले जाने के लिये पास है।
इसके बावजूद बस में क्षमता से तीन गुना अधिक यात्री बिठाये गये थे। पुलिस ने बस को तत्काल सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी पर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ पर कार्रवाई के लिये सम्बन्धित आरटीओ को भी जानकारी दी जायेगी। उधर, यात्रियों को यहां से आगे के सफर के लिये दूसरे वाहनों से भेजा गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों को भी ओवरलोड वाहनों में सफर नहीं करने की सख्त हिदायत दी। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने श्यामपुर पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है। उन्होंने जिलेभर में ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करवाने के भी निर्देश दिये। देखें वीडियो:
263 किलोमीटर में किसी ने नहीं देखा?: पीलीभीत से चली यह बस देहरादून के लिये निकली थी। श्यामपुर तक इसने 263 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी। इस दौरान बस यूपी के पांच जिलों पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर से निकली, लेकिन इतनी दूरी में कहीं किसी चौकी, बैरियर पर ओवरलोड बस पर किसी की नजर नहीं पड़ना सवाल खड़े कर रहा है।
हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी, बच्चे और शिक्षिकाएँ सुरक्षित
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़ी एक अन्य घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुयी। यहां बच्चों और शिक्षकों को लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। गनीमत रही कि बस में फंसे बच्चों और शिक्षिकाओं को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस हादसे की वजह जानने के लिये जांच कर रही है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस की बस बुधवार सुबह सात बजे लालकुआं क्षेत्र से चार बच्चों को लेकर निकली। बस में कुछ शिक्षिकाएं, एक आया भी सवार थीं। रास्ते में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जाकर पलट गयी। इससे बस में सवार बच्चों और शिक्षिकाओं में चीख-पुकार मच गयी। हादसा होेते ही मौके पर भीड़ जुट गयी।
लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे बच्चों और अन्य को निकाला। भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। गनीमत रही कि बच्चों समेत सभी को हल्की-फुल्की खरोंचें ही आयी थीं। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
उधर, प्रारंभिक पूछताछ के बाद हादसे की वजह अभी साफ नहीं हुयी है। वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि स्कूल बस का चालक नशे में था। इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है। हालांकि, अभी इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुयी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही वजह साफ होगी। विद्यालय प्रबंधन से भी जानकारी ली जायेगी।