Kathua Attack Martyres: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में, आतंकी हमले में बलिदान हुये, उत्तराखंड के पांचों अमर जवानों के पार्थिव देह, देहरादून पहुंच गये हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, पुष्पचक्र चढ़ाकर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ क्षेत्र के मछेड़ी में सोमवार रात, आतंकी हमले में गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान बलिदान हो गये थे। इस आतंकी हमले में, रूद्रप्रयाग निवासी सूबेदार आनंद सिंह रावत, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल निवासी हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी, थाती डागर टिहरी गढ़वाल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी और टिहरी के ही नायक विनोद सिंह बलिदान हो गये थे।
आतंकी हमले में घायल पांच अन्य जवानों का सेना के अस्पताल में इलाज जारी है। मंगलवार दोपहर, पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीरों को, सेना के विशेष विमान से जम्मू-कश्मीर से दिल्ली, और फिर वहां से शाम करीब चार बजे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया।
LIVE: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कठुआ, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
https://t.co/MTNQFjD83K— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, पुष्पचक्र चढ़ाकर और सलामी देकर, पांचों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा, कि देश की रक्षा के लिये वीरगति प्राप्त करने वाले, उत्तराखंड के पांचों अमर बलिदानी सभी देशवासियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे।
सीएम धामी ने कहा, यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। उन्होंने कहा, कि हमारे रणबांकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुये मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
सीएम ने कहा, कि आतंकवाद के विरुद्ध अमर जवानों यह सर्वाेच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे, और आतंकियों को शरण देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, जिलाधिकारी सोनिका और सेना की ओर से, मेजर जनरल आर प्रेम राज, ब्रिगेडियर संजोग नेगी, कर्नल साकेत उनियाल ने भी अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती… pic.twitter.com/2KaKliDoHt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
सभी जवानों को कल दी जायेगी अंतिम विदाई
जानकारी के अनुसार, सेना के वाहन शाम को ही, अमर बलिदानियों के पार्थिव शरीरों को, उनके घरों तक पहुंचाने के लिये निकल गये हैं। पांचों अमर जवानों को उनके परिजनों द्वारा निर्धारित स्थानों पर, बुधवार को अंतिम विदाई दी जायेगी। राज्य सरकार की ओर से, संबंधित जिला प्रशासनो को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दे दिये गये हैं।
सैन्यधाम उत्तराखंड की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए जेसीओ (नायब सूबेदार) श्री आनंद सिंह रावत, नायक श्री विनोद भण्डारी, राइफलमैन श्री अनुज नेगी, हवलदार श्री कमल सिंह और राइफलमैन श्री आदर्श नेगी को नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।… pic.twitter.com/moLcwMzgln
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 9, 2024
सांसद अनिल बलूनी ने दी बलिदानियों को श्रद्धांजलि
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी कठुआ हमले के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक्स पर अपने संदेश में, बलूनी ने लिखा- कठुआ में हुये आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत के अत्यंत दुःखद समाचार से मन व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असह्य पीड़ा को सहने की शक्ति दें।