Bypoll Results 2024: उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। दोपहर 12 बजे तक, राज्य की दोनों सीटों, बद्रीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाये हुये हैं। बद्रीनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला तीन हजार से अधिक वोट से आगे हैं। जबकि मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन और भाजपा के करतार सिंह भड़ाना में मुकाबला कांटे का है।
उत्तराखंड में, चमोली जिले की बद्रीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीटों पर, 10 जुलाई को मतदान हुआ था। शनिवार को सुबह सात बजे से, दोनों सीटों के लिये मतगणना आरंभ हुयी। मंगलौर विधानसभा सीट पर दस राउंड, जबकि बद्रीनाथ में 15 राउंड की मगतणना होनी है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक मंगलौर विधानसभा सीट पर, दस में से आठ राउंड की मतगणना हो चुकी थी। 12 बजे तक हुयी गिनती के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन 27 हजार 717 वोट पाकर, सबसे आगे बने हुये थे।
मंगलौर सीट पर, भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना, दोपहर 12 बजे तक काजी से 2065 वोट पीछे चल रहे थे। उन्हें 25 हजार 652 वोट मिल चुके थे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार उबेद-उर-रहमान को अब तक 17 हजार 117 मत प्राप्त हुये थे।
लेकिन दोपहर एक बजे जारी हुये, ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार भड़ाना के वोट तेजी से बढ़े हैं। उन्हें अब तक 30 हजार 80 वोट हासिल हो चुके हैं, जबकि काजी निजामुद्दीन अब उनसे महज 93 वोट आगे चल रहे हैं। काजी को एक बजे तक 30 हजार 173 वोट मिल चुके हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उबेद-उर-रहमान को एक बजे तक 18 हजार 664 वोट मिले हैं।
दूसरी ओर, बद्रीनाथ विधानसभा सीट में, अब तक 15 में से 11 राउंड की मतगणना हो चुकी है। बद्रीनाथ सीट पर भी, कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने दोपहर एक बजे तक, 20 हजार 690 वोट हासिल किये हैं। वह सबसे आगे चल रहे हैं।
बद्रीनाथ में, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी को अब तक 17 हजार 283 वोट हासिल हुये हैं। वह लखपत सिंह बुटोला से 3407 वोट पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली को अब तक 1246 वोट प्राप्त हुये हैं, जबकि सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी को 360 वोट मिले हैं।
पहले ही राउंड से आगे चल रहे हैं बुटोला
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला, जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा, वह कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता भी रहे। दोपहर एक बजे तक हुयी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार, बुटोला शनिवार को मतगणना के पहले ही राउंड से, सबसे आगे बने हुये हैं। हालांकि, अंतिम परिणाम में अभी चार राउंड बाकी हैं।
लठतंत्र पर लोकतंत्र हावी।
जनता ने लट्ठ का जवाब वोट दिया।
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र की जनता ज़िंदाबाद।
— Qazi Nizamuddin (@qazinizamuddin) July 13, 2024
काजी बोले- लठतंत्र को जनता ने दिया कड़ा जवाब
मंगलौर से कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने, मतगणना के अब तक के रूझानों पर खुशी जतायी है। एक्स पर किये ट्वीट में, काजी निजामुद्दीन ने लिखा है, कि- मंगलौर की जनता ने लठतंत्र का जवाब दिया है। बता दें, कि मंगलौर सीट पर, मतदान के दिन भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में जमकर मारपीट हुयी थी। हालांकि, यह ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही, काजी और भड़ाना के मतों का अंतर दहाई के अंकों तक आ पहुंचा है।
कांग्रेस ने जीत लीं, उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटें
बद्रीनाथ में कांग्रेस के बुटोला की जीत
मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन विधायक