Marchula Bus Accident: मरचूला बस हादसे के शोक में, उत्तराखंड स्थापना दिवस पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जायेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों संग बैठक के दौरान, इस संबंध में निर्देश दे दिये हैं। इसके बाद, स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वनिर्धारित सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है।
मरचूला बस हादसे के दूसरे दिन, मंगलवार को राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों संग बैठक की। सीएम ने अधिकारियों को दुर्घटना की वजहों की जांच करने के निर्देश देने के साथ, उनसे पर्वतीय मार्गों पर परिवहन सेवाओं और अव्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।
सीएम धामी ने कहा, कि शोक की इस घड़ी में पूरा राज्य साथ है। उन्होंने नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिये। सीएम ने कहा, कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिये, प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इलाज में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सचिवालय में आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुई बस दुर्घटना के शोक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त किए जाएं।
बैठक… pic.twitter.com/ubUCdmq52z— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 5, 2024
Marchula Bus Accident: दुर्घटनाग्रस्त बस के रास्ते में पड़ी सभी चौकियों की होगी जांच
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को, हादसे में लापरवाही की जांच के भी निर्देश दिये हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा, कि बराथ-किनाथ से गौलीखाल, मरचूला तक बस जिस मार्ग से कूपी सारूड़ बैंड तक पहुंची, वहां तक की सभी चौकियों, चेकपोस्टों की जांच की जाये। उन्होंने इस बात पर सख्त आपत्ति जतायी, कि चौकियां होने के बावजूद, ओवरलोड बस कैसे सड़क पर चलती रही।
Marchula Bus Accident: साढ़े सात करोड़ दिये थे, क्यों नहीं बने क्रैश बैरियर?
मुख्यमंत्री धामी ने, पौड़ी-रामनगर मार्ग पर दुर्घटनास्थल के पास क्रैश बैरियर नहीं होने की जानकारी पर भी कड़ी नाराजगी जतायी। सीएम ने कहा, कि पिछले दो साल में लोक निर्माण विभाग को, इस मार्ग पर क्रैश बैरियर बनाने के लिये साढ़े सात करोड़ का बजट दिया जा चुका है। उन्होंने अफसरों से पूछा, कि इतनी रकम देने के बाद भी क्रैश बैरियर क्यों नहीं बनाये गये? सीएम ने इसकी भी जांच के आदेश दे दिये हैं।
Marchula Bus Accident: सभी मार्गों पर उपलब्ध करायें रोडवेज बस सेवाएं
सीएम धामी ने, बैठक के दौरान पर्वतीय रूटों पर बसों की कमी के मसले पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। सीएम ने उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये, कि प्रदेश के सभी मार्गों पर रोडवेज बसों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये काम करें, ताकि प्रदेश के आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतें नहीं आयें।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दु:खद…
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 5, 2024
Marchula Bus Accident: बसें कम हैं, तो नयी खरीदें
बैठक के दौरान, परिवहन निगम के बेड़े में बसों की संख्या, राज्य की सड़कों की आवश्यकता से कम होने की बात सामने आने पर, सीएम धामी ने कहा कि अगर बसें कम हैं, तो निगम नयी बसों की खरीद करे। उन्होंने कहा, कि विशेष तौर पर त्योहारों के दौरान, सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था परिवहन निगम करे।
Marchula Bus Accident: आठ नवंबर को प्रदेश में मनाया जायेगा सेवा दिवस
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व, यानी आठ नवंबर को प्रदेशभर में सेवा दिवस मनाया जायेगा। बताया कि सेवा दिवस के अवसर पर, राज्यभर में सफाई अभियान के अलावा, नारी निकेतनों, वृद्धाश्रमों, महिला आश्रमों में फल वितरण और अन्य सेवा कार्य आयोजित किये जायेंगे।
Marchula Bus Accident: मासूम शिवानी की जिम्मेदारी उठायेंगे सीएम धामी
मरचूला बस हादसे में, चार साल की शिवानी गंभीर रूप से घायल है। रामनगर अस्पताल से बच्ची को सोमवार को ही, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। शिवानी के माता और पिता, दोनों की ही इस हादसे में मौत हो गयी। फिलहाल बच्ची की देखभाल उसके नाना-नानी कर रहे हैं। मंगलवार को सीएम धामी ने जानकारी दी, कि शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी अब उनकी जिम्मेदारी है।