Bhowali Municipal Election: नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश चंद्र आर्या ने भवाली में मेगा रोड शो निकाला। आर्या ने भवाली के समग्र विकास और नगर को राज्य-देश में खास पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया।
भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र आर्य ने मंगलवार को भवाली में मेगा रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में मतदाताओं से मुलाकात की। मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए, आर्या ने कहा कि वह भवाली को अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
रैली में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट और निवर्तमान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वह दल है, जो समाज के हर वर्ग का हितैषी है। राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं ने दशकों तक वंचित रहे आमजन तक, विकास को पहुंचाया है। उज्ज्वला कनेक्शन हों या पीएम आवास योजना, महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की विभिन्न योजनाएं हों या जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिये आयुष्मान भारत, आम नागरिकों के जीवनस्तर में भाजपा सरकार ने खासी वृद्धि की है।
रोड शो में बालम सिंह मेहरा, पंकज, अम्बा दत्त आर्य, जुगल मठपाल, राजेन्द्र प्रसाद, कपिल, रविन्द्र क्वीरा, कंचन साह, हिमांशु बिष्ट, मोहम्मद जावेद, हरीश आर्य, लवेंद्र क्वीरा, विक्रम क्वीरा, आयुष कुमार, प्रगति जैन, उमा पढालनी, भगवती सुयाल, सुधा आर्य, भारती कुरिया, शालिनी आर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक एवं आमजन मौजूद रहे।
Bhowali Municipal Election: 25 साल का रोडमैप किया है तैयार
भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र आर्या ने कहा कि नगर पालिकाध्यक्ष के पद पर चुने जाने के बाद, उनके पास शुरुआती 100 दिनों में नगर को विकास के रास्ते पर आगे बढाने के लिये किये जानेे वाले कार्यों की पूरी योजना तैयार है। उन्होंने कहा कि भवाली को स्मार्ट भवाली के तौर पर विकसित करना उनका संकल्प है। इसके लिए वह अगले 25 साल का रोड मैप भी तैयार कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जिन जनोपयोगी योजनाओं का संचालन कर रही हैं, वह पालिकाध्यक्ष के रूप में ट्रिपल इंजन की सरकार के जरिये, उन योजनाओं से नगरवासियों को जोड़ेंगे।आर्य ने जनता को विश्वास दिलाया कि भाजपा का नेतृत्व भवाली के सुनहरे भविष्य की नींव रखेगा रोड शो के दौरान बढ़ी संख्या में लोग भाजपा के समर्थन में जुटे।