Site icon Tag Newslist

Bypolls 2024: बद्रीनाथ-मंगलौर में मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

Bypolls 2024: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों, बद्रीनाथ और मंगलौर में, उपचुनाव के लिये कल मतदान होना है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिये, पोलिंग पार्टियांे को रवाना कर दिया गया है। दोनों सीटों के चुनाव परिणामों की घोषणा 13 जुलाई को होनी है।

चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट, विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के कारण, खाली हो गयी थी। वहीं, हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर, विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण, सीट खाली थी।

इन दोनों विधानसभा सीटों के लिये, चुनाव आयोग ने 10 जून 2024 को, उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया था। गजट नोटिफिकेशन, 14 जून 2024 को जारी किया गया, जिसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि, 21 जून 2024 निर्धारित की गयी थी।

उपचुनाव का नोटिफिकेशन आते ही, संबंधित जिलों में, आचार संहिता लागू हो गयी थी। सोमवार को, दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये चुनाव प्रचार की समयसीमा समाप्त हो गयी थी। मंगलवार को दोनों जिलों में, पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया गया।

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में 64 मतदान केंद्र

हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 64 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन मतदान केंद्रों में मतदेय स्थलों की कुल संख्या 132 है। जिला प्रशासन की ओर से जारी की गयी जानकारी के अनुसार, मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में, 45 पोलिंग बूथों को संवेदनशील बूथों के तौर पर चिह्नित किया गया है।

बद्रीनाथ विधासनभा क्षेत्र में 210 पोलिंग बूथ बनाये गये

जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिये, कुल 210 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र के 17 मतदेय स्थल जिले के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित हैं। इन पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना कर दिया गया था। मंगलवार को 193 पोलिंग पार्टियां रवाना की गयीं।

मंगलौर में भारी सुरक्षाबल की तैनाती

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गयी है। चार राजपत्रित अधिकारी, एक इंस्पेक्टर, 33 सब-इंस्पेक्टर, 14 एएसआई, 15 हेड कांस्टेबल, 120 कांस्टेबल, 161 होमगार्ड और 101 पीआरडी जवान तैनात किये गये हैं। इनके अलावा एक कंपनी और डेढ़ सेक्शन पीएसी और तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल मतदान के दौरान तैनात रहेंगे।

बद्रीनाथ सीट पर भंडारी-बुटोला में सीधा मुकाबला

बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर, भाजपा ने राजेंद्र सिंह भंडारी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने लखपत सिंह बुटोला को टिकट दिया है। यहां इन दोनों के बीच ही सीधा मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, अन्य उम्मीदवार भी यहां चुनाव मैदान में हैं।

सैनिक समाज पार्टी ने हिम्मत सिंह नेगी को यहां उतारा है। उत्तराखंड क्रांति दल ने बच्ची राम उनियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पूर्व पत्रकार नवल खाली भी बद्रीनाथ सीट पर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने की कोशिश में हैं।

मंगलौर सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला!

मंगलौर विधानसभा सीट पर राज्य गठन के बाद से अब तक, कांग्रेस और बसपा के बीच ही सीधा मुकाबला रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन तीन बार यहां से विधायक चुने जा चुके हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी उबेदुर रहमान, पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र हैं। अंसारी दो बार यहां से विधायक रहे।

मंगलौर सीट का दिलचस्प पहलू यह है कि यहां हुये पांच विधानसभा चुनावों में, हर बार काजी निजामुद्दीन और सरवत करीम अंसारी ही प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। ऐसे में भाजपा ने, इस बार मंगलौर का सूखा खत्म करने की जिम्मेदारी हरियाणा और यूपी में विधायक रह चुके, करतार सिंह भड़ाना के कंधों पर डाल दी है।

Exit mobile version