Employment News: अगर आप स्नातक हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अप्रेंटिसशिप आपके सपने को पूरा करने में मददगार हो सकती है। बैंक में 6160 पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

स्टेट बैंक ने देशभर में स्थित अपनी शाखाओं में अप्रेंटिसशिप के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार 6160 युवाओं को बैंक में अप्रेंटिस करवायी जायेगी। आवेदन के लिये शैक्षिक योग्यता स्नातक और आयुसीमा 20 से 28 वर्ष है।

अधिकतम आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2023 की तिथि तक किया जायेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। 01 सितम्बर 2023 से आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2023 है।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। परीक्षा अक्टूबर या नवम्बर 2023 में करवायी जा सकती है। परीक्षा एक घण्टे की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी और रीजनिंग/कम्प्यूटर के चार भाग होंगे।

प्रश्नपत्र के चारों भागों में 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न होंगे, जबकि अधिकतम अंक 100 है। उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी और रुड़की को इस परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष की होगी। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा। अप्रेंटिस सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले युवाओं को भविष्य में बैंक में जूनियर एसोसिएट पद पर भर्ती में वरीयता दी जायेगी।

उत्तराखंड के लिये 125 पद: एसबीआई अप्रेंटिस के लिये उत्तराखंड में कुल 125 पद निर्धारित हैं। इनमें देहरादून में 30, पौड़ी गढ़वाल में 13, रुद्रप्रयाग में 04, उत्तरकाशी में 05, हरिद्वार में 14, टिहरी गढ़वाल में 08, नैनीताल में 10, अल्मोड़ा में 12, चम्पावत में 03, पिथौरागढ़ में 08, बागेश्वर में 03, चमोली में 07 और ऊधमसिंह नगर में 08 पद हैं।

आरक्षण की स्थिति: 6160 में से 2665 पद अनारक्षित, 603 ईडब्ल्यूएस, 1389 ओबीसी, 514 एसटी और 989 एससी के लिये हैं। उत्तराखंड में 72 अनारक्षित, 12 ईडब्ल्यूएस, 16 ओबीसी, 03 एसटी और 22 एससी पद हैं।

आवेदन का शुल्क: सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी-एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये आवेदन निःशुल्क है।

ऐसे करें आवेदन: एसबीआई अप्रेंटिस के लिये आवेदन और शुल्क भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन के लिये यहां, यहां, यहां, यहां या फिर यहां क्लिक कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व एसबीआई का नोटिफिकेशन यहां क्लिक कर जरूर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *