Site icon Tag Newslist

Haridwar Bus Accident: हाईवे से पार्किंग में जा गिरी यूपी रोडवेज की बस

Haridwar Bus Accident: हरिद्वार में हाईवे पर गुजर रही, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस, अनियंत्रित होकर हाईवे के नीचे, हर की पैड़ी पार्किंग में जा गिरी। बस में सवार करीब 30 यात्री हादसे में चोटिल हो गये। एक को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुरादाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर गुजर रही थी। मेला कंट्रोल भवन के पास ऊंचा पुल हाईवे से, बस अचानक अनियंत्रित होकर दीनदयाल पार्किंग के एंट्री गेट पर आ गिरी। बस के करीब 25 फीट नीचे गिरते ही, यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी।हादसे की जानकारी मिलते ही, हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिसबल संग मौके पर पहुंचे। आसपास के दुकानदारों और अन्य लोगों की मदद से, बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी थे।

दुर्घटना में 31 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है। पुलिस ने घायलों को, 108 के जरिये जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचाया। अधिकतर घायलों की हालत ठीक बतायी जा रही है। तीन की हालत ज्यादा नाजुक है, इनमें से एक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।बाइकसवार को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा!जानकारी के अनुसार, पुलिस की आरंभिक पूछताछ में पता चला है, कि बस के आगे एक बाइकसवार चल रहा था। बताया जा रहा है, बाइकसवार अचानक बस के सामने आ गया था। उसे बचाने की कोशिश में, चालक बस से नियंत्रण खो बैठा, और बस पुलिया की रेलिंग को तोड़ती हुयी, पार्किंग में जाकर गिर गयी।गनीमत रही, कि पार्किंग में नहीं था कोई वाहनरोडवेज बस, हाईवे से रेलिंग तोड़ते हुये, पार्किंग में गिरी, उस वक्त पार्किंग में कोई वाहन खड़ा नहीं था। अगर उस वक्त वहां भी वाहन पार्क किये गयेे होते, तो बस की चपेट में आने से, बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, देर रात क्रेन की मदद से पार्किंग में फंसी बस को निकाल लिया गया था।अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली
Exit mobile version