Trump Assassination Attempt: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है। एक चुनावी रैली के दौरान, घात लगाकर बैठे हमलावर ने ट्रम्प को निशाना बनाते हुये, गोलियां बरसा दीं। ट्रम्प इस हमले में बाल-बाल बचे। उनके कान पर चोट आयी है। सुरक्षाकर्मियों ने ट्रम्प को सुरक्षित निकाला। हमलावर को मार गिराया गया है। वहीं, गोलीबारी के दौरान एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गयी।
अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (Make America Great Again: MAGA) अभियान के साथ, मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनौती दे रहे हैं। इसी सिलसिले में, ट्रम्प शनिवार शाम (भारतीय समयानुसार शनिवार देर रात, दो से तीन बजे के बीच) पेंसिल्वेनिया के बटलर क्षेत्र में रैली करने के लिये पहुंचे थे।
It appears that Donald Trump has just survived an assassination attempt in Pennsylvania. pic.twitter.com/Az7nlWrHE3
— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 13, 2024
जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने जैसे ही सम्बोधन शुरू किया, सभास्थल पर गोलियों की आवाज गूंजने लगी। बताया जा रहा है, कि एक गोली ट्रम्प के दायें कान को छूती हुयी निकली। इसका अहसास होते ही, ट्रम्प तेजी से झुके और मंच के पास मौजूद अमेरिकी एजेंसियों के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।
हमलावर को चिह्नित करने के बाद, जवाबी गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। ट्रम्प को कड़ी सुरक्षा में सभास्थल से जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है, कि उनके कान पर हल्की चोट है। उधर, गोली चलने के दौरान ट्रम्प को सुनने आये एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
सभास्थल के पास वेयरहाउस की छत पर था हमलावर
बताया जा रहा है कि आरोपी हमलावर, डोनाल्ड ट्रम्प के सभास्थल के पास, एक वेयरहाउस की छत पर छिपा हुआ था। ट्रम्प के माइक संभालते ही, उसने यहां से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि हमलावर ने, ट्रम्प को निशाना बनाकर सात से आठ गोलियां चलायीं। आरोपी की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है, कि उसने यह वारदात क्यों अंजाम दी।
I have been briefed on the shooting at Donald Trump’s rally in Pennsylvania.
— President Biden (@POTUS) July 13, 2024
I’m grateful to hear that he’s safe and doing well. I’m praying for him and his family and for all those who were at the rally, as we await further information.
Jill and I are grateful to the Secret…
राष्ट्रपति बाइडेन ने घटना की कड़ी निंदा की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने, अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड जे ट्रम्प पर हमले की कड़ी निंदा की है। बाइडेन ने कहा है- मैं यह जानकर खुश हूं, कि ट्रम्प को इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। मुझे घटना के सम्बंध में, विस्तृत जानकारी का इंतजार है। मैं ट्रम्प, उनके परिवार और रैली में मौजूद लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।
राष्ट्रपति बाइडेन का कहना है, कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में, एकजुट होकर इस घटना की निंदा करनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को रैलीस्थल से सुरक्षित निकाल लेने पर, खुफिया एजेंसियों का भी आभार जताया।
I have been briefed on the shooting at former President Trump’s event in Pennsylvania.
— Vice President Kamala Harris (@VP) July 14, 2024
Doug and I are relieved that he is not seriously injured. We are praying for him, his family, and all those who have been injured and impacted by this senseless shooting.
We are grateful to…
उपराष्ट्रपति बोलीं- हिंसात्मक घटनाओं को रोकना जरूरी
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी, घटना की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, यह बड़ी राहत की बात है कि इस घटना में, ट्रम्प को कोई गम्भीर चोट नहीं आयी। हम ट्रम्प और इस घटना से प्रभावित हुये लोगों के लिये प्रार्थना करते हैं। हमें ऐसी हिंसा का एकजुटता से विरोध करना होगा, और यह सुनिश्चित करना होगा, कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं हो।