Himachal Landslide: उत्तराखंड के साथ पड़ोसी राज्य भी इन दिनों मानसूनी बारिश का कहर झेल रहा है। वहां भी नदियां-नाले उफान पर हैं, जबकि भूस्खलन से हाईवे और अन्य सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही एक हादसे में भूस्खलन से धंसी सड़क पर चलती बस खाई में जा पहुंची।

घटना शनिवार सुबह की है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एल बस सुंदरनगर से शिमला के लिये निकली थी। सुबह 05:30 बजे बस कांगू के पास पहुंची। इसी बीच पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा मलबे के साथ ही बह गया।

उसी वक्त यह बस भी वहाँ से निकली और भूस्खलन में बहती सड़क के साथ ही करीब 20 मीटर नीचे खाई में पहुंच गयी। गनीमत रही कि बस खाई की ओर पलटी नहीं। मलबे के ढेर भी बस को साथ लेकर कुछ दूर बहने के बाद रुक गया।

बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में चालक-परिचालक के अलावा 12 यात्री भी सवार थे। सभी लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं और सभी को कुछ देर बाद ही सुरक्षित निकाल लिया गया। उधर हादसे के बाद सुंदरनगर-शिमला मार्ग बंद है। धंसी सड़क के साथ खाई में पहुंची बस का वीडियो वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *