Mahakal Temple Fire: उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में होली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पर्व के अवसर पर मंदिर के गर्भगृह में की जा रही विशेष भस्म आरती के दौरान आग भड़क गयी। तेज लपटों की चपेट में आकर पुजारियों समेत 14 लोग झुलस गये। गंभीर हालत में नौ को इंदौर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का उज्जैन के ही अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएम मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुःख जताया है।
महाकाल मंदिर में होली के अवसर पर प्रतिवर्ष विशेष आयोजन किया जाता है। सोमवार को भी मंदिर में होली पर खास तैयारियां की गयी थीं। सुबह भगवान शिव को रंगों से होली खेलायी गयी। बड़ी संख्या में भक्त भी मंदिर परिसर में मौजूद थे और हर हर महादेव के नारों संग होली खेल रहे थे। इसी बीच भस्म आरती के दौरान मंदिर के गर्भगृह में अचानक आग लग गयी। लपटों की चपेट में आकर पुरोहित, पुजारी बुरी तरह झुलस गये। उन्हें बचाने की कोशिश में गर्भगृह निरीक्षक, सेवक और अन्य कर्मी भी झुलसे हैं।
नैनीताल में होली पर हादसे ने ली तीन की जान
गर्भगृह में आग लगते ही मंदिर में भगदड़ की स्थिति बन गयी। मंदिर सेवकों, कर्मचारियों ने किसी तरह दर्शन के लिये पहुंचे भक्तों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल पुजारियों समेत 14 को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां से गंभीर हालत में झुलसे पुजारी मनोज, संजय, विकास, मनोज, सेवकों सत्यनारायण, चिन्तामणि, रमेश, शिवम, महेश, आनंद को इंदौर हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। सेवक राजकुमार को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
वहीं, मंदिर पुरोहित के 13 वर्षीय पुत्र अंश, गर्भगृह निरीक्षककमल जोशी, सेवक सोनू, सफाई कर्मचारी मंगल बिंजवा का उज्जैन सिविल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और घायलों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।
उधर, हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उज्जैन और इंदौर के लिये निकल गये। उन्होंने उज्जैन पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और चिकित्सकों को इलाज में किसी तरह की कमी नहीं करने के निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि घटना के सभी घायों का उपचार राज्य सरकार की ओर से कराया जायेगा। बाद में सीएम ने इंदौर पहुंचकर वहां रेफर किये गये मरीजों से भी मुलाकात की और चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिये।
मेरठ में कैसे मोबाइल बना चार बच्चों की मौत की वजह
आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से भड़की आग
बताया जा रहा है कि अब तक कि पूछताछ में यही जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह मंदिर में होली मनायी जा रही थी। इस दौरान हजारों श्रद्धालु गुलाल खेल रहे थे। इसी दौरान मंदिर के गर्भगृह में परंपरानुसार महाकाल की भस्म आरती की जाने लगी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुजारी हाथ में आरती लिये भगवान की आरती कर रहे थे, उस दौरान भी मंदिर में भक्त गुलाल उड़ा रहे थे। इसी बीच गर्भगृह की ओर भी लोगों ने गुलाल उड़ाया, जिसके बाद अचानक आग भड़क गयी।
महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जाना एवं डॉक्टरों से चर्चा की।
इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @kailashOnline जी भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/dzQb5xPREc
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
गर्भगृह के पर्दे जलने से झुलसे पुजारी
महाकाल मंदिर के गर्भगृह की दीवारें चांदी से बनी हुयी हैं। जानकारी के अनुसार होली पर गर्भगृह की इन दीवारों को पर्दों से ढक दिया जाता है। ऐसा इसलिये किया जाता है कि होली खेलने के दौरान दीवारें रंग से खराब न हों। सोमवार को भी होली मनाने से पहले दीवारों को ढक दिया गया था। लेकिन, आग भड़कने के बाद तेज लपटें उठीं तो उन्होंने इन पर्दों को चपेट में ले लिया। इससे आग विकराल हो गयी और पुजारी व अन्य कर्मचारी झुलस गये।
सीएम ने घटना की जांच के दिये आदेश
सीएम मोहन यादव के अनुसार घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं। अभी घटना की स्पष्ट वजह साफ नहीं है, लेकिन आरती के दौरान गुलाल उड़ाये जाने के बाद आग भड़कने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री यादव का कहना है कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दौरान हर पहलू को ध्यान में रखा जायेगा। इसके बाद साफ होगा कि आग भड़कने का कारण क्या रहा। सीएम ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एक-एक लाख की मदद भी उपलब्ध करायी जायेगी।
#WATCH | Ujjain Mahakal Temple fire | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " …By God's grace, a big tragedy did not occur. In a way, it is an alarming call, we will try to ensure such incidents don't happen in the future. I have met the injured in both Ujjain and Indore. I have… pic.twitter.com/Hqm5ABIdut
— ANI (@ANI) March 25, 2024
बड़ी घटना बची, यह हादसा भविष्य के लिये अलार्म कॉल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव का कहना है कि गर्भगृह में जिस तरह आग लगी, यह हादसा और बड़ा व भयावह हो सकता था। महाकाल की कृपा से सभी घायल लोग सुरक्षित हैं और उनका इलाज भी तुरंत शुरू कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि महाकाल मंदिर में हुआ यह हादसा अलार्म कॉल की तरह है। कहा कि सरकार की ओर से भविष्य में फिर ऐसी घटना नहीं होने देने के लिये जरूरी एहतियाती कदम उठाये जायेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकाल मंदिर में हुयी घटना पर गहरा दुःख जताया है। एक्स पर किये ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा- उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुयी दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में जुटा है।
मंडी से कंगना रणौत, मेरठ से अरुण गोविल मैदान में उतरे
उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2024