Marchula Accident: दीपावली पर्व समाप्त होने के अगले दिन ही, उत्तराखंड के लिये बड़ी दर्दनाक खबर आयी है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट मरचूला क्षेत्र में, बस हादसे में 15 यात्रियों की जान चली गयी, जबकि कई घायल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुयी हैं।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे हुयी। बताया जा रहा है, कि पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा क्षेत्र के बराथ-किनाथ से बस यात्रियों को लेकर, रामनगर के लिये निकली थी। सल्ट मरचूला क्षेत्र में सारूड़ के पास, कूपी मोड़ पर पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर, सड़क से करीब सौ मीटर नीचे गीतजागीर नदी में जा गिरी।
हादसा होते ही, यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। सड़क पर गुजर रहे दूसरे वाहनों में सवार लोगों और आसपास के ग्रामीणों ने, नदी में उतरकर कुछ घायलों को बस से बाहर निकाला। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही, अल्मोड़ा, रामनगर, रानीखेत से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें, प्रशासनिक अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी हैं।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा से रामनगर जा रही बस, अल्मोड़ा जिले में मरचूला के पास, सड़क से 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है। हादसे में पांच से अधिक यात्रियों की मौत की सूचना है। बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। #marchula #marchulaaccident #Uttrakhand pic.twitter.com/PtNuBiNJkW
— tagnewslist (@tagnewslist) November 4, 2024
बताया जा रहा है, कि हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक दस शव बस से निकाले जा चुके हैं। बस में 35 से 40 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
Marchula Accident: बस में फंसे हुये हैं कई यात्री
जानकारी के अनुसार, सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुयी है। बस की बॉडी पूरी तरह पिचक गयी है। इससे कई घायल यात्री और शव, अब भी बस में फंसे हुये हैं। पुलिस की ओर से, गैस कटर के जरिये बस की बॉडी को काटने की कोशिशें की जा रही हैं। आशंका है, कि बस की बॉडी हटा लेने के बाद, हादसे में जान गवांने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
Marchula Accident: घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया
बताया जा रहा है, कि बस से अब तक दस घायलों को निकाला जा चुका है। घायलों और शवों को सड़क तक पहुंचाने में भी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद, हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Marchula Accident: दुर्घटना की वजह अभी साफ नहीं
मरचूला बस हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। घटना सुबह सवेरे होने के कारण, चालक को झपकी आना या बस की रफ्तार तेज होने को हादसे की प्राथमिक वजह माना जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों के अनुसार पूरी जांच के बाद ही साफ हो सकेगा, कि हादसा किस कारण हुआ है।
Marchula Accident: बेहद खतरनाक है सारूड़ मोड़
जानकारी के अनुसार, मरचूला के पास जिस सारूड़ मोड़ पर हादसा हुआ है, वह बेहद खतरनाक मोड़ है। बताया जा रहा है, कि इस स्थान पर सड़क पर चढ़ाई और फिर तीखी ढलान के साथ ही, तेज मोड़ है। सड़क पर एक ओर बरसाती पानी के कारण गहरी नाली भी बन गयी है। इस कारण यहां सड़क काफी संकरी है। इसके चलते, तीव्र मोड़ पर छोटी सी गलती भी बड़े हादसे की वजह बन जाती है।
Marchula Accident: छुट्टियों के बाद काम पर लौट रहे थे यात्री
जानकारी के अनुसार, बस में सवार अधिकतर यात्री दीपावली के अवकाश पर अपने-अपने गांव आये थे। छुट्टियां खत्म होने के बाद, ये लोग ड्यूटी पर लौटने के लिये, बस में सवार हुये थे। लेकिन, रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसों से जुड़ी अन्य खबरों के लिये यहां क्लिक करें