Marchula Accident Update: मरचूला में हुये भीषण बस हादसे में, जान गवांने वालों की संख्या 20 के करीब जा पहुंची है। 15 से अधिक शव अब तक निकाले जा चुके हैं। हादसे के बाद, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताने के साथ ही, परिवहन विभाग कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई भी कर दी है। पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिले के एआरटीओ को निलंबित कर दिया गया है।
सोमवार की सुबह, उत्तराखंड के लिये बड़ी दर्दनाक हादसे का सबब बन गयी। पौड़ी जिले के नैनीडांडा में बराथ-किनाथ से गौलीखाल होते हुये रामनगर जाने वाली बस, अल्मोड़ा जिले के मरचूला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में अब तक 15 से अधिक यात्रियों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 20 होने की जानकारी मिली है।
कई घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एसडीआरएफ टीमें, कूपी सारूड़ मोड़ पर दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य अब भी लगातार जारी है।
Marchula Accident Update: शवों के ढेर देख हर कोई गमगीन
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस से 15 से अधिक शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने, शवों को नदी और खाई से निकालने के बाद, खासी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया। शवों को रामनगर ले जाने की तैयारी की जा रही है। उधर, दुर्घटनास्थल से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें शवों की संख्या देख, हर कोई गमगीन है।
Marchula Accident Update: सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिये
दुर्घटना की जानकारी और कई यात्रियों के जान गवांने की जानकारी मिलने पर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। इसके अलावा, सीएम धामी ने दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी कुमाउं मंडल आयुक्त को दे दिये हैं।
Marchula Accident Update: दो जिलों के एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने, हादसे की जांच के आदेश देने के साथ ही, परिहवन विभाग के अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की है। बस हादसा दो जिलों से संबंधित है, क्योंकि बस पौड़ी जिले से निकली थी, जबकि दुर्घटना अल्मोड़ा जिले में हुयी है। ऐसे में सीएम ने, तत्काल पौड़ी और अल्मोड़ा दोनों ही जिलों के एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु
आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक… pic.twitter.com/okQ139sfDA— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 4, 2024
Marchula Accident Update: मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने, हादसे में जान गवांने वाले यात्रियों के परिजनों को चार-चार लाख राहत राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायल हुये सभी यात्रियों को भी एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिये गये हैं।