Marchula Update: मरचूला बस हादसे में जान गवांने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 36 यात्रियों की हस बस दुर्घटना में मौत होने की सूचना है। अब भी इस संख्या में और इजाफा होने की आशंका जतायी जा रही है। दूसरी ओर, हादसे के कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुयी है।
नैनीडांडा-गौलीखाल-रामनगर जाने वाली बस, सोमवार सुबह छह बजे, मरचूला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। शुरूआत में, बस में पांच से दस यात्रियों की मौत की सूचनाएं थीं, लेकिन राहत-बचाव कार्य आरंभ होने के बाद, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गयी।
अल्मोड़ा जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने, सुबह 11 बजे तक हादसे में 15 यात्रियों की मौत की जानकारी दी थी। वहीं दोपहर एक बजे, कुमाउं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने हादसे में अब तक 36 यात्रियों की जान जाने की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अभी इनके नाम-पते की जानकारी सामने नहीं आयी है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के दिए निर्देश। pic.twitter.com/5s3vQ6HhQA
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 4, 2024
Marchula Update: घायलों को हेली एंबुलेंस सुविधा देने के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताने के साथ ही, घायलों को हायर सेंटरों पर बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। कुमाउं आयुक्त को, आवश्यकता पड़ने पर घायलों को हेली एंबुलेंस सुविधा देने के भी निर्देश दे दिये गये हैं।
Marchula Update: एम्स से डॉक्टरों की टीम पहुंच रही रामनगर
कुमाउं आयुक्त दीपक रावत ने जानकारी दी है, कि हादसे के घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया जा चुका है। उन्होंने बताया, कि यहां घायलों के इलाज के लिये डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है। बताया कि बेहतर इलाज के लिये, एम्स ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की एक टीम, रामनगर पहुंच रही है।
Marchula Update: चार घायलों को हेली एंबुलेंस से भेजा गया
आयुक्त दीपक रावत ने बताया, कि रामनगर अस्पताल से चार घायलों को हेली एंबुलेंस के जरिये, एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। उन्होंने बताया, कि प्राथमिक जांच में रामनगर के डॉक्टरांें ने इन चारों घायलों के सिरों में गहरी चोट लगने की बात कही है। ऐसे में उन्हें त्वरित बेहतर इलाज के लिये एम्स रेफर किया गया है।
Marchula Update: रामनगर अस्पताल में रक्तदान के लिये उमड़े युवा
हादसे की जानकारी मिलते ही, रामनगर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। दुर्घटनास्थल से एंबुलेंसों के जरिये, घायलों को रामनगर अस्पताल ही लाया गया। घायलों और डॉक्टरों की मदद के लिये, स्थानीय लोग खुलकर सामने आये हैं। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिये पहुंचे हुये हैं।
Marchula Update: 42 सीटर बस में सवार थे 55 से अधिक यात्री!
हादसे की एक बड़ी वजह, बस का ओवरलोड होना भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बस 42 सीटर थी, जबकि इसमें 55 से अधिक यात्रियों को खचाखच भरकर ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है, कि ओवरलोडिंग के कारण ही चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, जांच के बाद ही सही वजह सामने आयेगी।
कुमाउं आयुक्त दीपक रावत का कहना है, कि मामले की जांच की जायेगी। इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले, सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर, पौड़ी और अल्मोड़ा दोनों जिलों के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित किया जा चुका है।
Marchula Update: सीएम ने दिल्ली में तय कार्यक्रम स्थगित किये
सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। इनके लिये सीएम दिल्ली पहुंच चुके थे। लेकिन मरचूला हादसे की जानकारी के बाद, सीएम धामी ने दिल्ली के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम कुछ देर बाद दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह रामनगर अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने जाने वाले हैं।