Nainital Bar Election: नैनीताल जिला बार एसोसिएशन (Nainital District Bar Association) के चुनाव में, ओंकार गोस्वामी अध्यक्ष चुन लिये गये। सचिव पद पर संजय सुयाल विजयी रहे। इन दोनों पदों के अलावा, बार एसोसिएशन के उपसचिव, उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के लिये भी चुनाव हुआ। जीत के बाद, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मतदाताओं का आभार जताया, और अधिवक्ताओं के हित में कार्यरत रहने की बात कही।
नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गये। चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी ने जीत हासिल की, वहीं सचिव पद पर संजय सुयाल विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल ने चुनाव जीता, जबकि उपसचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत दर्ज की।
गुरुवार को सुबह 10ः30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल छह पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, शाम तीन बजे तक तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह और सह चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा करी।
अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी और मनीष मोहन जोशी के बीच सीधा मुकाबला था। देर शाम घोषित परिणाम में, आंेकार गोस्वामी ने 78 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली। ओंकार गोस्वामी को कुल 145 मत मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी मनीष मोहन जोशी को 77 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा।
दूसरी ओर, सचिव पद पर भी संजय सुयाल और पंकज कुमार चुनाव मैदान में उतरे थे। सचिव का पद संजय सुयाल ने 61 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर कब्जा लिया। पंकज कुमार ने 80 वोट हासिल किये, जबकि विजेता प्रत्याशी संजय सुयाल को 141 मत मिले।
उपसचिव पद के लिये भी दो ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस पद पर मनीष कांडपाल ने जीत दर्ज की। मनीष कांडपाल को कुल 127 वोट मिले। उनकी जीत का अंतर 44 वोटों का रहा। मनीष के निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्चित गुप्ता ने 83 वोट हासिल किये।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गये। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्य्ाक्ष ओंकार गोस्वामी और सचिव संजय सुयाल सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा, कि वे एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा व आत्मबल से कार्य करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह निर्वाचन अधिकारी दीपक रूवाली, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, गौरव भट्ट व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने अपना योगदान दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी साह ने, सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया।
सिर्फ छह वोट के अंतर से उपाध्यक्ष बने अनिल
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिये भी दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला रहा। अनिल हर्नवाल ने 109 वोट हासिल कर, उपाध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर ली। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी तारा आर्या, उनसे महज छह वोट के अंतर से हार गयीं। तारा को 103 वोट मिले।
283 पंजीकृत मतदाताओं में से 225 ने ही किया मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने जानकारी दी, कि जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिये, कुल 283 मतदाता पंजीकृत थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को संपन्न हुये मतदान में, 228 मतदाताओं ने ही मतदान किया है। 55 मतदाता विभिन्न कारणों से मतदान करने के लिये नहीं पहुंच सके।
दो कार्यकारिणी सदस्यों पर मंजू-प्रीति का निर्विरोध निर्वाचन
कार्यकारिणी के पांच में से कुल चार पदों के लिये चुनाव हुआ था। इनमें से वरिष्ठ सदस्यों के लिये आरक्षित दो पदों के लिये, चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने बताया, कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के दोनों पदों के लिये, मंजू कोटलिया और प्रीति साह ने ही नामांकन कराया था। दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
स्वाति और यशपाल चुनाव जीत कार्यकारिणी सदस्य बने
कार्यकारिणी सदस्य के जिन दो पदों के लिये चुनाव हुआ, उन पर स्वाति परिहार और यशपाल आर्या चुन लिये गये। इन दो पदों के लिये तीन प्रत्याशी मैदान में थे। यशपाल आर्या को सर्वाधिक 150 मत हासिल हुये। स्वाति परिहार के पक्ष में 124 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
तीसरे प्रत्याशी जमीर अहमद को 101 वोट ही हासिल हो सके। ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने, यशपाल आर्या और स्वाति परिहार को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के एक सदस्य के पद के लिये किसी भी अधिवक्ता ने नामांकन नहीं कराया था। ऐसे में यह पद रिक्त रह गया है।
विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार