Hindu Heritage Month: अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में अक्टूबर 2023 का महीना अमेरिका, विशेषत: जॉर्जिया में रह रहे हिन्दुओं को समर्पित किया गया है। जॉर्जिया में इसे ‘हिन्दू हेरिटेज मन्थ’ के रूप में मनाया जायेगा।
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन पी कैम्प ने Hindu Heritage Month की घोषणा की है। आधिकारिक घोषणापत्र में कहा गया है कि हिन्दू धर्म विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। दुनियाभर में एक अरब से अधिक हिन्दू रहते हैं, जिनमें 30 लाख के करीब अमेरिका में हैं।
गवर्नर के पत्र में लिखा है कि हिन्दू विरासत, संस्कृति, परम्परा और मूल्य इसके अनुयायियों को जीवन की विभिन्न समस्याओं का अमूल्य समाधान देती हैं। ये उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा, चिंतन का काम करती हैं जो अपने जीवन के मार्गदर्शन के लिए हिन्दू शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं।
पत्र में अमेरिकी हिन्दू समाज के योगदान की भी प्रशंसा की गयी है। कहा गया है कि जॉर्जिया के नागरिकों के जीवनस्तर में उल्लेखनीय सुधार के लिये अमेरिकी हिन्दू समाज ने महत्वपूर्ण योगदान किया है।
गवर्नर ने कहा है कि अक्टूबर 2023 माह में जॉर्जिया और अमेरिका में रह रहे हिन्दू समाज के लोग अपनी विविध उन संस्कृति और आध्यात्मिक परम्पराओं को केंद्र में रखकर अपनी विरासत का उत्सव मना सकेंगे, जिसकी जड़ें भारत में हैं।
कोहना (CoHNA: Coalition of Hindus of North America) ने जॉर्जिया गवर्नर की घोषणा पर खुशी जतायी है। कोहना ने इसे जॉर्जिया और अमेरिका में रह रहे हिन्दू समाज के समर्पण और योगदान का परिणाम बताया है।
गवर्नर ब्रायन पी कैम्प ने Hindu Heritage Month का घोषणापत्र कोहना पदाधिकारियों को सौंपा। इस दौरान कोहना के उपाध्यक्ष राजीव मेनन, महासचिव शोभा स्वामी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।