Police Constable Suicide: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में, ईवीएम की सुरक्षा गारद में तैनात, पुलिस कांस्टेबल ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले, सिपाही ने अपने मोबाइल फोन पर, एक वीडियो भी बनाया। इसमें, सिपाही ने अपने गांव की रहने वाली एक महिला और उसके दो दोस्तों पर, ब्लैकमेल करने के आरोप लगाये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मूलतः बुलंदशहर के ग्राम औरंगाबाद अहीर निवासी पम्मी, 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर आरक्षी भर्ती हुये थे। इन दिनों, उनकी तैनाती गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाने में थी। कुछ दिन से पम्मी की ड्यूटी, मुरादनगर नगर पालिका में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा गारद में लगायी गयी थी।
मंगलवार को भी पम्मी नगर पालिका में ड्यूटी पर थे। देर शाम करीब आठ बजे, अचानक उन्होंने सरकारी राइफल से, खुद को गोली मारकर जान दे दी। ड्यूटी पर जवान के खुदकुशी कर लेने से, पुलिस में खलबली मच गयी। साथी जवानों की सूचना पर, एसपी विवेक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल पम्मी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने, कांस्टेबल के मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें मंगलवार शाम को बनाया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में, कांस्टेबल पम्मी ने अपने गांव की एक महिला, मेरठ में रहने वाली उसकी एक महिला मित्र और एक अन्य युवक पर, ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। जवान ने, इन तीन लोगों को ही खुदकुशी की वजह करार दिया है। सिपाही का यह वीडियो अब वायरल है।
डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया, कि मामले में वीडियो में लगाये गये आरोपों के आधार पर, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। मामले की जांच भी की जा रही है। उधर, सिपाही के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी। इसके बाद परिजन भी देर रात ही गाजियाबाद पहुंच गये थे।
‘दो साल में छह लाख की रकम दे चुका हूं’
वायरल हो रहे वीडियो में, सिपाही पम्मी कहते नजर आ रहे हैं, कि आरोपी महिला और उसके साथी, दो साल से उन्हें ब्लैकमेल करते आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया, कि इस अवधि में वह आरोपियों को करीब छह लाख की रकम दे चुके हैं। अब आरोपी, उनसे और रकम की मांग कर रहे हैं। पम्मी ने कहा, कि वह आरोपियों की वजह से बहुत परेशान हो चुके हैं।
‘झूठे मुकदमे में फंसाने की दी जाती है धमकी’
पम्मी ने वीडियो में कहा, कि- बार-बार ब्लैकमेल करने और रकम मांगने पर, उन्होंने आरोपियों को मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। लेकिन, आरोपी महिलाओं ने उन्हें ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे डाली। उन्होंने पुलिस कांस्टेबल से कहा, कि वे ऐसे आरोप लगायेंगी, कि उनकी नौकरी भी चली जायेगी।
‘ऐसी सजा मिले, कि और किसी के साथ ऐसा नहीं हो’
पम्मी ने वीडियो में, यह भी कहा कि- प्रशासन से हाथ जोड़कर यह अपील है, कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाये, कि वह आगे फिर कभी किसी के साथ ऐसा कुछ नहीं कर सके। इसके अलावा, पम्मी ने ऐसा कानून बनाने की भी जरूरत जतायी, जिससे लड़कों को भी इस तरह के मामलों में राहत मिले।
‘पत्नी का सामान भी बेच दिया, अब कहां से रकम लाकर दूं’
वायरल हो रहे वीडियो में, कांस्टेबल पम्मी का कहना था, कि उन्होंने कई बार आरोपी महिला से, अपनी स्थिति के बारे में बताते हुये, ब्लैकमेल नहीं करने का अनुरोध किया। लेकिन वह नहीं मानी। उसे रकम देने के लिये, पत्नी का सामान भी बेच दिया। पम्मी का कहना था, कि अब वह रकम कहां से लाकर दें।
नैनीताल बैंक की नोएडा शाखा से साइबर ठगों ने 16 करोड़ की रकम उड़ायी