Tiranga Yatra:पहलगाम में भारतीय नागरिकों की हत्या करने वाले दहशतगर्दों और पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिये, चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा में शामिल हुये।
पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को तबाह करने के लिये संचालित ऑपरेशन सिंदूर के तहत सफलता पर भारतीय जनता पार्टी ने 13 मई 2025 से तिरंगा यात्रा अभियान (Tiranga Yatra) शुरू किया है। 23 मई तक चलने वाले इस दस दिवसीय अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रैलियां निकाली जा रही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम को नमन करते हुए आज मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में प्रतिभाग कर आमजन को संबोधित किया।
इस यात्रा में सांसद श्री @AjayBhatt_BJP जी सहित… pic.twitter.com/xR04qcLW3y
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) May 17, 2025
इसी के तहत, शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हल्द्वानी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुये। रैली के बाद आयोजित जनसभा में सीएम धामी ने कहा, कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में जिस तरह जनता सेना के सम्मान में शामिल हो रही है, वह स्पष्ट करता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर भारतवासी एकजुट है।
उन्होंने कहा कि आंॅपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर भारतवासी का माथा उंचा किया है। कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश आतंक को जड़ से खत्म करने की मांग कर रहा था, सेनाओं ने इस अभियान के दौरान सीमा के उस पार, आतंकवादियों के घर में घुसकर न सिर्फ उन्हें बर्बाद किया, बल्कि अभियान जरिये हर भारतवासी को सुरक्षित महसूस कराया है।
सीएम धामी ने कहा, कि इस अभियान ने दुनिया में भी भारत की सुदृढ़ छवि को मजबूत किया है। भारत ने विश्व को दिखा दिया है, कि भारत कभी किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन जब कोई भारत की संप्रभुता पर खतरा बनने की कोशिश करता है, तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं है।
LIVE: हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ के उपरांत मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का संबोधन। #TirangaYatra #OperationSindoor https://t.co/6HNrWgk0FS
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) May 17, 2025
सांसद और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा, कि पुलवामा हमला हो या उरी हमला, भारत के वीर सैनिकों ने हर बार यह साबित किया है, कि युद्धक्षमता में भारतीय जवानों से बेहतर कोई भी नहीं है। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, इस बार पाकिस्तान में मिसाइल व ड्रोन स्ट्राइक से आतंक के ठिकानों पर हमला किया। इससे पहले गलवान घाटी में भी भारतीय सैनिकों ने चीन की साजिश को नाकाम किया था।
Tiranga Yatra: आतंकवादियों ने पहलगाम में की थी भारतीयों की हत्या
पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल 2025 को पर्यटकों पर गोलियां बरसा दी थीं। इस कायरतापूर्ण हमले में, दो विदेशी नागरिकों समेत कुल 26 पर्यटकों की वीभत्स हत्या कर दी गयी थी। छह मई 2025 को भारत सरकार ने, पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को ध्वस्त करने के उद्देश्य के साथ, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तबाह किये आतंक के ठिकाने
सात मई से 10 मई 2025 तक चले भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के इस संयुक्त अभियान ने, पाकिस्तान और वहां बैठे आतंकी सरगनाओं को घुटनों पर ला दिया। 10 मई की देर शाम सीजफायर की घोषणा होने तक, भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस दौरान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस समेत कई अन्य एयरबेस भी ध्वस्त कर दिये गये।
LIVE: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में। #TirangaYatra #OperationSindoorhttps://t.co/ZDzhDovihl
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) May 17, 2025
Tiranga Yatra: भीमताल में भाजपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च
भीमताल में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने शुक्रवार शाम कैंडल मार्च किया। प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत देश की वीर महिला सैन्य अधिकारियों ने न सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर करारा जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की नारी शक्ति की वीरता का प्रतीक बनकर उभरा है।
इस मौके पर जिला महामंत्री प्रगति जैन, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष कमला आर्या, हेमा पढालनी, सभासद शिप्रा जोशी, सुशीला सिंह, चंद्रकला तिवारी, पुष्प मेलकानी, मंजू बाला, वर्षा आर्या, गीता रावत, पूनम गिरी, दीपशिखा बिष्ट, नीमा नेगी, गोविंदी जीना, गीता रावत, ज्योति दुम्का, सीमा सिंह, आशा भट्ट, गंगा नेगी, पूनम बर्गली, गीता सती, प्रियंका नेगी, मीनाक्षी आर्या, राधा आर्या, मीनाक्षी भगत, गीता पलड़िया, हंसा जोशी, चंद्रकला जोशी, दीया नेगी, कमला नेगी, कमला शर्मा, निर्मला क्षेत्री, गीता टाकुली, मीना कुल्याल, रश्मि वर्मा, आशा भट्ट, इंद्रा बिष्ट, आशा कुल्याल, दिव्यांशी कुल्याल, चंद्रा मेर, आनंदी लटवाल, नंदी बजेठा, कमला शर्मा आदि मौजूद रहीं।

Tiranga Yatra: कोटद्वार में आज शाम निकलेगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
गढ़वाल के कोटद्वार में, शनिवार शाम तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने जानकारी दी, कि तिरंगा यात्रा का आरंभ शाम पांच बजे नजीबाबाद रोड स्थित महाराजा वेडिंग प्वाइंट से होगा। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये, मालवीय उद्यान पर संपन्न होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आमजन से भी तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।
उत्तराखंड की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें