Uttarakhand Landslide: बीते दिनों से जारी बारिश ने बद्रीनाथ धाम नेशनल हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पीपलकोटी भनेरपानी में कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को हाईवे खोला गया था। अब हाईवे पर मैठाणा-पुरसाड़ी के बीच सड़क पर दरारें पड़ गयी हैं।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पुरसाड़ी के पास जमीन धंसने लगी है। इससे हाईवे पर गहरी दरारें नजर आने लगी हैं। जानकारी मिलते ही यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने यहां रिफ्लेक्टर टेप लगवाये हैं।
हालांकि अभी सड़क पर हल्के वाहन किनारे से निकल रहे हैं, लेकिन दरारों की चौड़ाई और गहराई बढ़ने से यहां सड़क का बड़ा हिस्सा ढहने की आशंका बढ़ गयी है। दरारें एक से दो फीट तक चौड़ी हैं, जबकि कुछ जगह ढाई फीट तक गहरे गड्ढे सड़क पर बन गये हैं। मौके पर एहतियातन पुलिस टीम तैनात है।
फिर सक्रिय हो रहा लैंडस्लाइड जोन: पुरसाड़ी में जिस जगह सड़क पर दरारें आयी हैं, वह लैंडस्लाइड जोन में आता है। कुछ साल पहले यहां ट्रीटमेंट करवाया गया था। इसके बाद यहां भूस्खलन की घटनाओं में कमी आयी थी, लेकिन अब सड़क पर दरारों से यह आशंका बढ़ गयी है कि कहीं लैंडस्लाइड जोन फिर सक्रिय न हो गया हो।
भनेरपानी में सड़क खुली: बद्रीनाथ हाईवे पीपलकोटी भनेरपानी में भूस्खलन के बाद 15 अगस्त को बंद हो गया था। गुरुवार शाम हाईवे से मलबा हटाकर यातायात शुरू करवा दिया गया।