Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश की मार जारी है। नैनीताल जिले में रविवार शाम भूस्खलन के बाद ज्योलीकोट-भवाली मार्ग बंद हो गया। यह मार्ग हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर जाने का प्रमुख वैकल्पिक मार्ग है। मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है।
हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ज्योलीकोट से भवाली के लिये अलग रास्ता निकलता है। हल्द्वानी-भीमताल-भवाली मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ने पर अल्मोड़ा जाने वाले वाहन इसी मार्ग से निकलते हैं। (पढ़िये, क्यों बंद है धुमाकोट-कोटद्वार मार्ग)
रविवार शाम इस सड़क पर वीरभट्टी पुल के पास पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा। इससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। कई यात्री यहां फंसे हुये थे। पुलिस टीमें और सम्बंधित विभागों की ओर से सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। (दो दिन से बंद है ऋषिकेश-उत्तरकाशी मार्ग)